1200 केंद्रों पर होगी टीईटी-2015 परीक्षा, डीएम व प्रशासनिक अफसरों को नकल रोकने की जिम्मेदारी
राज्य
ब्यूरो, इलाहाबाद: विज्ञान एवं गणित वर्ग के के लिए हो रही 29336 शिक्षकों
की भर्ती में राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में आरक्षित वर्ग में
82 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की तारीख तय कर दी गई है।
इनकी काउंसिलिंग 18 से 20 जनवरी के बीच होगी। ऐसे अभ्यर्थियों से
इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने आवेदन लिया गया
है। उल्लेखनीय है कि 29336 शिक्षकों की भर्ती में सात चक्र की काउंसिलिंग
हो चुकी है और नियुक्ति पत्र भी दिए जा चुके हैं। आरक्षित वर्ग 82 अंक
प्राप्त अभ्यर्थियों से आवेदन अगस्त, 2015 में लिए जा चुके हैं। 82 अंक
पाने वाले अभ्यर्थियों ने इस आधार पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था कि 150
अंकों में 55 फीसद 82.5 होता है जबकि टीईटी में कोई भी सवाल आधे अंक का
नहीं होता। हाईकोर्ट से उन्हें आधे अंकों का फायदा मिला। इस भर्ती के लिए
अनारक्षित वर्ग को 60 फीसद यानी 90 अंक और आरक्षित वर्ग को 55 फीसद यानी 83
अंक प्राप्त करने थे।
1200 केंद्रों पर होगी टीईटी-2015 परीक्षा, डीएम व प्रशासनिक अफसरों को नकल रोकने की जिम्मेदारी
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:41 AM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:41 AM
Rating:

No comments:
Post a Comment