गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आवश्यक है कि नेट परीक्षा की भांति राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) भी हो आयोजित : बोले एनसीटीई के चेयरमैन प्रो. संतोष पांडा

📌 एएमयू में स्कूली शिक्षकों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

अलीगढ़ : भारत सरकार के नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन के चेयरमैन प्रो. संतोष पांडा ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आवश्यक है कि नेट परीक्षा की भांति राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) भी आयोजित हो। आज के दौर में शिक्षकों का प्रशिक्षण बेहद जरूरी है।


एएमयू यूजीसी एचआरडी सेंटर द्वारा विश्वविद्यालय के स्कूली शिक्षकों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। समापन समारोह में प्रो. संतोष पांडा ने जस्टिस वर्मा कमीशन की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इसमें शिक्षक शिक्षा का उल्लेख किया गया है, निश्चित रूप से उसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। शिक्षण संस्थानों में पारदर्शिता भी बढ़ेगी। वर्तमान समय में स्कूली स्तर पर सुधार लाए जाने की आवश्यकता है। शिक्षकों से अपील की कि वे छात्रों को शिक्षा के साथ मानवीय मूल्यों, पर्यावरण तथा मानवाधिकार व शिष्टाचार का भी पाठ पढ़ाएं। शिक्षकों से विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे शोध कायोंर्ं को स्कूली छात्रों से भी परिचित कराने का आव्हान किया।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आवश्यक है कि नेट परीक्षा की भांति राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) भी हो आयोजित : बोले एनसीटीई के चेयरमैन प्रो. संतोष पांडा Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:58 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.