22 सितम्बर से शुरू होगा बीटीसी-15 का सत्र, 23 हजार से अधिक सीटें बढ़ेंगी, नए सत्र के लिए 467 प्राइवेट कॉलेजों ने एनसीटीई से ली मान्यता


बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में टीचर बनने के लिए जरूरी बेसिक टीचिंग सर्टिफिकेट (बीटीसी) कोर्स में 2015 सत्र में 23 हजार से अधिक सीटें बढ़ेंगी। नए सत्र के लिए 467 प्राइवेट कॉलेजों ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से मान्यता ली है।प्रत्येक कॉलेज को 50 सीटों पर प्रवेश की मान्यता मिली है इस लिहाज से 23,350 सीटें बढ़ेंगी। इन कॉलेजों के निरीक्षण के बाद राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से नए सत्र में बीटीसी कोर्स चलाने की अनुमति दी जाएगी।

22 सितम्बर से शुरू होगा बीटीसी-15 का सत्र: बीटीसी-15 सत्र 22 सितम्बर से शुरू होगा। सुप्रीम कोर्ट ने बाबा शिवराम सिंह शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से याचिका में 8 सितम्बर 2015 को सत्र नियमित करने का आदेश दिया है। इसी आदेश पर बीटीसी-14 का सत्र 22 सितम्बर से शुरू हुआ। सत्र नियमित करने की कवायद में बीटीसी-14 की 7103 सीटें खाली रह गई थीं।

22 सितम्बर से शुरू होगा बीटीसी-15 का सत्र, 23 हजार से अधिक सीटें बढ़ेंगी, नए सत्र के लिए 467 प्राइवेट कॉलेजों ने एनसीटीई से ली मान्यता Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 9:27 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.