72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में 658 याचिकाकर्ताओं को मिलेगी एडहॉक नियुक्ति, बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जल्द जारी किये जायेंगे आदेश
इलाहाबाद। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक
भर्ती में 658 उन आवेदकों को एडहॉक नियुक्ति दी जाएगी जिन्होंने सुप्रीम
कोर्ट में याचिकाएं की हैं। सुप्रीम कोर्ट में 8 दिसम्बर को सुनवाई के
दौरान वकीलों ने याचिका करने वाले लगभग 1100 अभ्यर्थियों के लिए कुछ
व्यवस्था करने का अनुरोध किया था।इस पर उत्तर प्रदेश के महाधिवक्ता विजय
बहादुर सिंह ने कहा था कि सभी याचिकाकर्ताओं को एडहॉक (अस्थायी) नियुक्ति
देने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने एक महीने में याचिका
करने वालों को अस्थायी नियुक्ति देने का निर्देश इस शर्त पर दिया था कि यह
नियुक्ति याचिकाओं के निस्तारण पर निर्भर करेगी।सुप्रीम कोर्ट का आदेश
मिलने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने याचिकाकर्ताओं की नियुक्ति प्रक्रिया
शुरू कर दी और अब तक 658 की सूचना वकीलों के जरिए मिल चुकी है। सूत्रों के
अनुसार, इनकी नियुक्ति के आदेश जल्द बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी कर
दिए जाएंगे।
72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में 658 याचिकाकर्ताओं को मिलेगी एडहॉक नियुक्ति, बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जल्द जारी किये जायेंगे आदेश
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:07 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment