16,448 शिक्षकों की भर्ती के लिए मिली बेसिक शिक्षा विभाग से हरी झंडी, भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा परिषद को जल्द ही समय सारिणी तय करने और ऑनलाइन आवेदन लेने के निर्देश

लखनऊ : राज्य सरकार बीटीसी धारकों के लिए भर्तियों का तोहफा लेकर आई है। बेसिक शिक्षा विभाग सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 16,448 शिक्षकों की भर्ती करेगा।

आदेश जारी:
इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। इन भर्तियों में बीटीसी धारकों को ही मौका दिया जाएगा। भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा परिषद को जल्द ही समय सारिणी तय करने और ऑनलाइन आवेदन लेने के निर्देश दिए गए हैं। ये भर्तियां सरकारी प्राइमरी स्कूलों के लिए हो रही हैं। इसमें स्नातक, बीटीसी के साथ टीईटी पास होना जरूरी है।

शैक्षिक गुणांक के आधार पर भर्ती:
21 वर्ष से 40 वर्ष तक की उम्र वाले अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकेंगे। भर्ती शैक्षिक गुणांक के आधार पर होगी। टीईटी को केवल पात्रता परीक्षा के तौर पर रखा गया है। ये भर्तियां जिलावार होंगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। तीन साल मेंढाई लाख भर्तियां: बेसिक शिक्षा विभाग में पिछले तीन वर्षों में कई चक्रों में ढाई लाख से ज्यादा शिक्षकों की भर्तियां हो चुकी है। 15 हजार शिक्षक भर्ती चल रही है। वहीं 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया भी जारी है। इसके अलावा 10 हजार शिक्षक भर्ती, 9700, 10,800 शिक्षक भर्तियों के अलावा 29,334 जूनियर शिक्षक भर्तियां हुई हैं। इसके अलावा 1.30 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन सहायक अध्यापक के पद पर हो चुका है।

16,448 शिक्षकों की भर्ती के लिए मिली बेसिक शिक्षा विभाग से हरी झंडी, भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा परिषद को जल्द ही समय सारिणी तय करने और ऑनलाइन आवेदन लेने के निर्देश Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 8:37 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.