प्राथमिक शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले जल्द, सभी बीएसए और लेखाधिकारियों को सैलेरी डेटा को अपडेट करने के निर्देश, एनआइसी के जरिए अलग वेबसाइट हो रही तैयार
इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों का अंतरजनपदीय तबादला जल्द शुरू होने जा रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद ने इस दिशा में कदम भी बढ़ा दिये हैं। ऐसे संकेत हैं कि कुछ ही दिन में तबादला आदेश जारी होगा, ताकि 20 जून से आवेदन लिए जा सकें। यह तबादले शिक्षकों की सैलरी डाटा के आधार पर होने हैं, इसीलिए सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी व वित्त एवं लेखाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह इस डाटा को अपडेट कर दें।
परिषद सचिव संजय सिन्हा ने गुरुवार को सभी बीएसए को भेजे निर्देश में कहा है कि प्रदेश स्तर पर परिषदीय शिक्षकों के वेतन का भुगतान ऑनलाइन प्रणाली के तहत किया जा रहा है। इसके लिए हर जिले में अध्यापकों का सैलरी डाटा तैयार किया गया है। सचिव ने यह भी लिखा है कि 2013 की भांति इस बार भी अंतरजनपदीय तबादलों में इस डाटा का उपयोग किया जाना है। इसके लिए बीएसए को निर्देश दिया गया कि अप्रैल का जो वेतन मई में दिया गया है उसके सैलरी डाटा को एनआइसी के सर्वर पर अपलोड किया जाए।
इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और हर हाल में इसे 20 जून तक अपडेट करा दें। यदि तबादलों में सैलरी डाटा न होने से आगे बाधा उत्पन्न हुई तो इसकी जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा अधिकारी व वित्त एवं लेखाधिकारी की होगी। इस आदेश से स्पष्ट हो गया है कि तबादला आदेश जल्द जारी होने जा रहे हैं और अंतरजनपदीय फेरबदल ऑनलाइन ही होगा। इसके लिए परिषद एनआइसी के जरिए अलग वेबसाइट तैयार करा रहा है।
20 जून को घेराव स्थगित :
शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादलों एवं अन्य समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने 20 जून को विधानसभा घेराव का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन अफसरों ने शिक्षक नेताओं को आश्वस्त किया कि एक माह में सभी मांगे पूरी हो जाएंगी।
No comments:
Post a Comment