16448 शिक्षक भर्ती में अवसर देने की मांग को लेकर कोर्ट पहुंचा बीटीसी- 2013 बैच, सचिव द्वारा जारी 16 जून के आदेश को दी चुनौती

इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 16,448 सहायक अध्यापकों की भर्ती में अवसर दिए जाने के अनुरोध के साथ बीटीसी 2013 बैच के प्रशिक्षुओं ने हाईकोर्ट में याचिका कर दी है। शिक्षक भर्ती के लिए जौनपुर बीएसए की ओर से जारी विज्ञापन को आधार बनाते हुए मनीष कुमार सिंह व 19 अन्य ने 16 जून के शासनादेश को चुनौती दी है।

2013 बैच के प्रशिक्षुओं का तर्क है कि उनका प्रशिक्षण 2015 तक पूरा हो जाना चाहिए था। लेकिन कोर्स 2014 में शुरू हुआ और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा मई के पहले सप्ताह में हुई। परिणाम घोषित नहीं होने के कारण वे आवेदन से वंचित हो गए।

16448 शिक्षक भर्ती में अवसर देने की मांग को लेकर कोर्ट पहुंचा बीटीसी- 2013 बैच, सचिव द्वारा जारी 16 जून के आदेश को दी चुनौती Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 5:04 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.