सूबे में तीन हजार और शिक्षकों को अन्तर्जनपदीय तबादला का मिलेगा उपहार, लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद के लिए नहीं होगा विचार
सूबे में तीन हजार और शिक्षकों को अन्तर्जनपदीय तबादला का मिलेगा उपहार, लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद के लिए नहीं होगा विचार।
लखनऊ : प्रदेश के करीब तीन हजार प्राइमरी शिक्षकों को अपने गृह जनपद में तबादले का मौका मिल सकता है। ये वे शिक्षक हैं जिन्हें पिछले दिनों अंतरजनपदीय तबादलों में आवेदन के बावजूद मौका नहीं मिला था।
शिक्षकों की मांग पर प्रदेश सरकार बचे हुए शिक्षकों के तबादलों पर विचार कर रही है। जिन जिलों में पद हैं, उनमें ही खाली पदों के सापेक्ष तबादला किया जाएगा। अंतरजनपदीय तबादलों में करीब 5.5 हजार शिक्षक वंचित रह गए थे। इनमें से ढाई हजार ऐसे हैं जिन्होंने गाजियाबाद, नोएडा और लखनऊ के लिए आवेदन किया था। इन जिलों में पद खाली न होने के कारण कोई मौका नहीं दिया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा का कहना है कि खाली पदों के सापेक्ष तबादलों पर विचार किया जा रहा है।
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1
on
6:07 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment