परिषदीय विद्यालयों का कोर्स व किताबें होंगी निजी स्कूलों जैसी, दोबारा सत्ता में आने पर सीएम अखिलेश का वादा, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी की आधुनिक तकनीकों का होगा इस्तेमाल
पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनुआसांड में आयोजित बर्तन वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने तय किया है कि यदि समाजवादी पार्टी दोबारा सत्ता में आयी तो परिषदीय विद्यालयों का पाठ्यक्रम और किताबें प्रतिष्ठित निजी स्कूलों के समान होंगे, उनमें कोई फर्क नहीं होगा। बच्चों को शिक्षा देने में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी की आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। वह इसे समाजवादी पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में शामिल करेंगे।
मुख्यमंत्री ने श्रवस्ती व मैनपुरी में परिषदीय स्कूलों के बच्चों से अपने साक्षात्कार के निराशाजनक अनुभव साझा करने के साथ ही रायबरेली के एक विद्यालय में एक बच्चे द्वारा उन्हें राहुल गांधी के रूप में पहचानने का जिक्र किया। कहा कि सरकार की ओर से बुनियादी शिक्षा पर इतना ज्यादा खर्च करने के बाद भी परिषदीय स्कूलों के बच्चे जब निजी स्कूलों के छात्रों से पिछड़ते हैं तो तकलीफ होती है। इसलिए समाजवादी पार्टी की सरकार फिर से सत्ता में आई तो बुनियादी शिक्षा और बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर फोकस होगा।
No comments:
Post a Comment