दीपावली के बाद शिक्षकों के तबादले की तैयारी, वरिष्ठता बरकरार रखने की सिफारिश, निदेशक से मांगी रिपोर्ट

सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को दिवाली के बाद सरकार क्षेत्र बदल सकने की सुविधा देगी। शिक्षकों के ग्रामीण क्षेत्र से शहर क्षेत्र में तबादले का शासनादेश नवम्बर में जारी करने की तैयारी है। ग्रामीण व नगर क्षेत्र में शिक्षकों की ताजा स्थिति पर बेसिक शिक्षा निदेशक की रिपोर्ट के बाद आदेश जारी किए जाएंगे। इससे पहले 2010 में शिक्षकों को निकाय बदलने का मौका दिया गया था। इसके बाद से शिक्षक लगातार इसका इंतजार कर रहे हैं। शिक्षकों की नियुक्ति जिला काडर में होती है। ज्यादातर तैनाती के समय पहले ग्रामीण क्षेत्र दिया जाता है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली 1981 के नियम 21 के अनुसार अध्यापकों का स्थानांतरण एक स्थानीय निकाय से दूसरे स्थानीय निकाय में अध्यापक के अनुरोध पर किए जाने का प्रावधान है। साथ ही दूसरे निकाय में स्थानांतरित होने पर शिक्षक अपनी वरिष्ठता गवां देता है। ऐसे में अध्यापक निकाय बदलने से कतराते हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। प्रस्ताव में वरिष्ठता बरकरार रखने की सिफारिश है। इस पर निदेशक से रिपोर्ट मांगी गई है कि शहरी क्षेत्रों में कितने शिक्षकों के कितने पद हैं और कितने खाली हैं। वहीं शहरी क्षेत्र में छात्र संख्या के आधार पर कितने शिक्षक होने चाहिए। शहरी क्षेत्र में जाने वाले शिक्षकों को आवासीय भत्ता आदि बढ़ जाने का भी लाभ मिलेगा।

दीपावली के बाद शिक्षकों के तबादले की तैयारी, वरिष्ठता बरकरार रखने की सिफारिश, निदेशक से मांगी रिपोर्ट Reviewed by ★★ on 7:47 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.