मिड-डे-मील के बर्तन घर ले जा सकेंगे बच्चे, सीएम अखिलेश ने योजना में संशोधन की दी जानकारी, अभी तक शासनादेश में स्कूल में रखने का था जिक्र
लखनऊ। मिड-डे-मील खाने के बाद बच्चे अब थाली व गिलास अपने घर भी ले जा सकेंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बर्तन वितरण योजना में संशोधन कर मंच से इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद बच्चों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने जोरदार तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
गौरतलब है कि अभी तक शासनादेश में व्यवस्था है कि मिड-डे-मील खाने के बाद बर्तन विद्यालय में ही सुरक्षित रखे जाएंगे। लेकिन अब इसमें बदलाव की घोषणा की गई है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नवंबर माह में प्रदेश भर के करीब एक करोड़ बच्चों को 114 करोड़ रुपए के खर्च से एक थाली व एक गिलास उपलब्ध कराया जाएगा। कक्षा छह के छात्र आकाश ने कहा कि अब घर में भी इन्हीं बर्तनों में खाना खाऊंगा। छात्रा नंदनी बोली, वह रोज इन बर्तनों को स्कूल लेकर आएगी।
मिड-डे-मील के बर्तन घर ले जा सकेंगे बच्चे, सीएम अखिलेश ने योजना में संशोधन की दी जानकारी, अभी तक शासनादेश में स्कूल में रखने का था जिक्र
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1
on
5:21 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment