हल्की ठंड शुरू, बच्चों को यूनीफॉर्म का अब भी इंतजार, मात्र गोरखपुर जिले ने (एसएसए) के राज्य परियोजना कार्यालय को स्कूली बच्चों को शत-प्रतिशत यूनीफॉर्म वितरण की जानकारी कराई मुहैया
सुबह-सुबह हल्की ठंड का अहसास भले ही होने लगा हो लेकिन परिषदीय स्कूलों के लाखों बच्चों को सरकार की ओर से मुफ्त में दिए जाने वाले दो सेट यूनीफॉर्म का अब भी इंतजार है। प्रदेश स्तर पर औसतन अभी बमुश्किल तीन-चौथाई बच्चों को ही यूनीफॉर्म बांटी जा सकी है। सूबे में सिर्फ गोरखपुर जिले ने सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के राज्य परियोजना कार्यालय को स्कूली बच्चों को शत-प्रतिशत यूनीफॉर्म वितरण की जानकारी मुहैया कराई है। यह स्थिति तब है जब मुख्य सचिव ने 15 जून को शासनादेश जारी कर 15 जुलाई से बच्चों को यूनीफॉर्म बांटने का काम शुरू करने और 30 अगस्त तक वितरण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया था।
हल्की ठंड शुरू, बच्चों को यूनीफॉर्म का अब भी इंतजार, मात्र गोरखपुर जिले ने (एसएसए) के राज्य परियोजना कार्यालय को स्कूली बच्चों को शत-प्रतिशत यूनीफॉर्म वितरण की जानकारी कराई मुहैया
Reviewed by ★★
on
7:35 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment