STIR चेंजमेकर समिट 2016 : एससीईआरटी लखनऊ तथा स्टर एजुकेशन द्वारा प्रदेश भर में नवाचारी शिक्षकों की खोज के लिए चलाए गये स्टेटबाइड सर्च के माध्यम से स्कूलों में शिक्षा का स्तर का ऊंचा करने वाले शिक्षक सम्मानित
लखनऊ । दूर दराज के प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों को उनके विद्यालयों में खेल-खेल में नित नई जानकारियां मिल रही हैं, उनके टीचर उन्हे कठपुतली के खेल के जरिए गिनती और पहाड़े सिखा रहे हैं। बच्चों के पहुंचते ही स्कूल के गेट पर उनके टीचर उनका स्वागत कर रहे हैं। शिक्षकों की इस अनोखी पहल से विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति 80 प्रतिशत तक पहुंच गयी है। ‘‘सरकार के स्कूल चले हम’ अभियान को सफलता के शिखर तक पहुंचाने वाले 168 शिक्षकों का शनिवार को डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान में सम्मान किया गया। सम्मान पाने वाले शिक्षक लखनऊ के चिनहट, मोहनलालगंज, मलिहाबाद, सरोजनी नगर विकास खड़ों के चिन्ह्ति 29 न्याय पंचायतों से थे, जिन्हे उनके नेटवर्क से चयनित किया गया है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ( एससीईआरटी) लखनऊ, उत्तर प्रदेश स्टर एजुकेशन और रोहेम्पटन यूनिवार्सिटी लंदन द्वारा राजधानी में चल रहे फुल मॉडल कार्यक्रम में शामिल शिक्षकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ स्टर एजुकेशन के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी पीटर फ्लियु, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ( एससीआरटी) के संयुक्त निदेशक अजय कुमार सिंह व स्टर एजुकेशन के राष्ट्रीय निदेशक संदीप मिश्रा ने दीप जलाकर किया।
समारोह में विशेष रूप से 27 उन शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) लखनऊ तथा स्टर एजुकेशन द्वारा प्रदेश भर में नवाचारी शिक्षकों की खोज के लिए चलाए गये स्टेटबाइड सर्च के माध्यम से चयनित हुए थे। ये वे शिक्षक थे, जिनके सूक्ष्म नवाचार बेहद आसान तरीके से कम खर्च में लागू कर सकने योग्य, आसानी से दूसरे विद्यालय में प्रयोग किया जा सकने वाला और शिक्षण में मददगार होते है साथ ही जिनमें बच्चों के सीखने के स्तर में सुधार होने मे मदद मिलती है।
इन 27 शिक्षकों का चयन तकरीबन 40 हजार शिक्षकों के आवेदन में से किया गया है, जो प्रदेश भर से शिक्षकों द्वारा जमा किये गये थे। इस अभियान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढेडेमऊ मलिहाबाद के शिक्षक वासुदेव सिंह ने अनोखी पहल की। उन्होंने कठपुतली के खेल, व अन्य क्रेटिव वर्क के जरिए बच्चों में खेल-खेल में स्कूल आने की ऐसी रूचि पैदा की कि उनके विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति 90 प्रतिशत तक हो गयी। इस अवसर पर स्टर एजुकेशन के राष्ट्रीय निदेशक संदीप मिश्रा ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षक का होना जरूरी है।
प्रोग्राम अधिकारी नीतू शाही ने कहा शिक्षा का स्तर सुधारने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कार्यक्रम का संचालन गुंजन शर्मा ने किया आयोजन में स्टर एजुकेशन के एसोसिएट हेड मानव, आशीष शर्मा,वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक संदीप कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीतू शाही, मनीष थापा, ेता त्रिपाठी, दिनेश शुभादीप कार्यक्रम प्रबंधक आशुतोष, ेता देवान्सी, विशाल साहित अन्य मौजूद थे।स्कूलों में शिक्षा का स्तर का ऊंचा करने वाले शिक्षक सम्मानित
No comments:
Post a Comment