शासन ने अवकाश की तारीख में किया बदलाव, गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस का अवकाश चार दिसंबर को
गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर पूर्व में घोषित 24 नवंबर के स्थान पर अब चार दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। धार्मिक मान्यता को लेकर डीएम लखनऊ की संस्तुति के आधार पर शासन ने अवकाश की तारीख में बदलाव किया है। यह अवकाश शासन एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों में जहां छह दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है, वहां लागू होगा। अर्थात ऐसे कार्यालय जहां छह दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है वहां 24 नवंबर को कार्यालय सामान्य कार्य दिवसों की भांति खुले रहेंगे और चार दिसंबर को अवकाश रहेगा। जहां पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है, वहां यह अवकाश लागू नहीं होगा।
शासन ने अवकाश की तारीख में किया बदलाव, गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस का अवकाश चार दिसंबर को
Reviewed by Ram krishna mishra
on
6:09 AM
Rating:
Reviewed by Ram krishna mishra
on
6:09 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment