परिषदीय स्कूलों में सिखाया जाएगा गणित-विज्ञान से दिल लगाना, प्रदेश के बच्चें भी गणित / विज्ञान में होंगे अव्वल, केंद्रीय मानव संसाधन व विकास राज्य मंत्री ने पायलट प्रोजेक्ट का बनारस से किया शुभारंभ
केंद्र सरकार ने परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन की गुणवत्ता सुधारने के लिए पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। इसका शुभारंभ शनिवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने बनारस व मीरजापुर मंडल के सात जिलों के लिए किया।
इसके तहत दोनों मंडलों के 88 स्कूलों के विज्ञान व गणित के शिक्षकों को विशेष तौर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका उद्देश्य विज्ञान व गणित विषय की शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ाना व बच्चों में इन विषयों के प्रति रुचि पैदा करना है। भेलूपुर स्थित एक होटल में आयोजित एक समारोह में पायलट प्रोजेक्ट योजना शुरू करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्वाचल के लिए यह एक नई पहल है। सूबे में सर्व शिक्षा अभियान के तहत साक्षरता का प्रतिशत तो बढ़ा है लेकिन शिक्षा की गुणवत्ता नहीं बढ़ी।
परिषदीय स्कूलों में सिखाया जाएगा गणित-विज्ञान से दिल लगाना, प्रदेश के बच्चें भी गणित / विज्ञान में होंगे अव्वल, केंद्रीय मानव संसाधन व विकास राज्य मंत्री ने पायलट प्रोजेक्ट का बनारस से किया शुभारंभ
Reviewed by ★★
on
8:03 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment