शिक्षक भर्ती: अब अल्जिता चौधरी की बदली कॉपी, स्कैन कॉपी और परीक्षा के समय तैयार की कार्बन कॉपी के मिलान पर राजफाश, रिजल्ट में 37, कॉपी में मिले 87 अंक
शिक्षक भर्ती: अब अल्जिता चौधरी की बदली कॉपी, स्कैन कॉपी और परीक्षा के समय तैयार की कार्बन कॉपी के मिलान पर राजफाश, रिजल्ट में 37, कॉपी में मिले 87 अंक
इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों की सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा गड़बड़ी का पुलिंदा बनती जा रही है। अब एक और अभ्यर्थिनी अल्जिता चौधरी की कॉपी बदलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खास बात यह है कि अल्जिता की कॉपी का मुख पृष्ठ सही है लेकिन, अंदर के पेज किसी और अभ्यर्थी के लगाकर उसे कॉपी दी गई है, क्योंकि परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से मिली स्कैन कॉपी और परीक्षा के समय तैयार कार्बन कॉपी में काफी अंतर है।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा रिजल्ट आने के बाद से हंगामा मचा है। लगभग हर दिन नए पर्दाफाश हो रहे हैं। ताजा प्रकरण फैजाबाद के ग्राम दादेरा निवासिनी अल्जिता चौधरी पुत्री अशील चौधरी का है। अल्जिता अनुक्रमांक 59590200732 को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से कोर्ट के आदेश पर स्कैन कॉपी शुक्रवार को दी गई है।
‘डी’ सीरीज की कॉपी का जब उसने कार्बन कॉपी से मिलान किया तो दंग रह गई। उसका दावा है कि मुख पृष्ठ के सिवा कॉपी उसकी नहीं है। अल्जिता का दावा है कि प्रश्न संख्या 77 के उत्तर में उसने भाव वाच्य लिखा था, जबकि कॉपी में भाव वाचक लिखा है। ऐसे ही प्रश्न संख्या 78 के उत्तर में लिखावट का अंतर है। प्रश्न संख्या 82 में अभ्यर्थिनी ने ‘पूर्व दिशा पांच किलोमीटर दूर है’ लिखा था, जबकि स्कैन कॉपी में ‘पांच किलोमीटर व दक्षिण दिशा’ लिखा है। उसने स्कैन व कार्बन कॉपी साक्ष्य के रूप में दिया है। उधर, परीक्षा नियामक कार्यालय के अफसरों का कहना है कि बार कोडिंग की वजह से कॉपी का मुख पृष्ठ व शेष कॉपी अलग-अलग रखी गई हैं।
■ मुख पृष्ठ सही, बाकी पेज किसी अन्य अभ्यर्थी के लगाकर दिए गए
■ अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा बनती जा रही गड़बड़ी का पुलिंदा
इलाहाबाद : शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा परिणाम में फेल हुई किरन देवी स्कैन कॉपी में मिले अंकों से पास हो रही हैं। अभ्यर्थियों की मानें तो हाईकोर्ट के आदेश पर 160 स्कैन कॉपियां परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से जारी हुईं हैं, उनमें से से अधिक कॉपियों के मूल्यांकन में गड़बड़ियां हैं। किसी कॉपी में गलत जवाब पर भी अंक दिए गए हैं तो तमाम में ओवर राइटिंग होना सामने आया है।
परिणाम में किरन देवी अनुक्रमांक 29300301540 को बुकलेट सीरीज ‘सी’ मिली। उसे रिजल्ट में 37 अंक देकर फेल घोषित कर दिया गया था, जबकि स्कैन कॉपी में 87 अंक दर्ज मिले हैं। भरत कुमार अनुक्रमांक 68700301263 को भी बुकलेट सीरीज ‘सी’ मिली थी। उसके प्रश्न संख्या 27 में गलत जवाब पर भी अंक मिला है। इसी तरह से मयंक कुमार जैन अनुक्रमांक 9390602541 को बुकलेट सीरीज ‘ए’ मिली उसे प्रश्न संख्या 28 का गलत जवाब देने पर पूरे अंक दिए गए हैं।
साधना वर्मा अनुक्रमांक 6160201131 बुकलेट सीरीज ‘सी’ मिली, उसे कटिंग व ओवर राइटिंग वाले प्रश्नों के जवाब में अंक नहीं मिले हैं। जया राठौर अनुक्रमांक 8090100253 को बुकलेट सीरीज ‘ए’ मिली इसकी स्कैन कॉपी पर कटिंग व ओवर राइटिंग मिली है। अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा में 13 ऐसे प्रश्न पूछे गए जिनके जवाब गलत हैं, उन पर भी अंक दिए गए हैं। अनूप कुमार सिंह व विशाल सिंह का कहना है कि ये प्रकरण सोमवार को उच्च स्तरीय समिति के समक्ष रखेंगे। शनिवार को कॉपी मुहैया कराई है।
■ सोनिका की पहले ही बदल चुकी कॉपी
भर्ती में अनुसूचित जाति की सोनिका देवी की कॉपी बदलने का प्रकरण 31 अगस्त को हाईकोर्ट के समक्ष उजागर हुआ था। साथ ही बार कोडिंग पर गंभीर सवाल उठे थे। कोर्ट के निर्देश पर सोनिका को भर्ती की काउंसिलिंग में उन्नाव जिले में प्रतिभाग कराया जा चुका है।सौरभ की कॉपी अब तक नहीं मिली 1परीक्षा नियामक कार्यालय से पिछले दिनों 119 याचियों को हाईकोर्ट के आदेश पर कॉपी दिया जाना था। उसमें कॉपी मुहैया हुई लेकिन, सौरभ सिंह की कॉपी अब तक नहीं मिल सकी है। कहा जा रहा है कि यह सब बार कोडिंग गलत तरीके से होने के कारण हुआ है
No comments:
Post a Comment