97 हजार शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा दिसंबर में प्रस्तावित, अपर मुख्य सचिव ने परिषद मुख्यालय से जिलावार रिक्त पदों की सूचना मांगी

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 97 हजार शिक्षकों की भर्ती की लिखित परीक्षा दिसंबर में प्रस्तावित है। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। अपर मुख्य सचिव ने परिषद मुख्यालय से जिलावार रिक्त पदों की सूचना मांगी है। बेसिक शिक्षा अधिकारियों को रिपोर्ट तीन दिन में भेजने का निर्देश दिया है। लिखित परीक्षा के पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी की परीक्षा होनी है। वहीं विज्ञापन 15 सितंबर को जारी होगा, जबकि 16 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। रिजल्ट आने के बाद भर्ती के लिए आवेदन होंगे। परिषद सचिव संजय सिन्हा ने बीएसए से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के स्कूलों में अलग-अलग प्रारूप पर सूचनाएं तलब की हैं। उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक की जानकारी भी मांगी है।

प्रधानाध्यापक-बीईओ जजर्र भवनों के लिए जिम्मेदार : बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने कहा है कि प्रदेश में कई प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल जर्जर भवनों में संचालित हैं, उनका सुरक्षा ऑडिट कराएं और असुरक्षित भवनों में छात्र-छात्रओं को प्रवेश न दिया जाए। भवन की सुरक्षा के लिए प्रधानाध्यापक व संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

97 हजार शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा दिसंबर में प्रस्तावित, अपर मुख्य सचिव ने परिषद मुख्यालय से जिलावार रिक्त पदों की सूचना मांगी Reviewed by Brijesh Shrivastava on 9:33 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.