29334 गणित विज्ञान शिक्षक भर्ती में अवशेष पदों पर नियुक्ति की सूची में 545 अभ्यर्थियों का जुड़ा नाम, 30 दिसंबर तक कार्यभार ग्रहण कराये जाने की तैयारी

29334 गणित विज्ञान शिक्षक भर्ती में अवशेष पदों पर नियुक्ति की सूची में 545 अभ्यर्थियों का जुड़ा नाम, 30 दिसंबर तक कार्यभार ग्रहण कराये जाने की तैयारी 

उच्च प्रा. वि. में 29334 शिक्षक भर्ती का मामला परिषद ने 30 अक्तूबर को जारी की थी सूची

प्रयागराज। परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित विषय के 29334 सहायक अध्यापक भर्ती में रिक्त 1700 से अधिक पदों पर चयन के लिए जारी सूची में आपत्ति के बाद 545 और अभ्यर्थियों का नाम जोड़ा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने 29 जनवरी 2025 को आदेश दिया था कि इस भर्ती में चयनित न्यूनतम कटऑफ से अधिक अंक पाने वाले उन सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाए जिन्होंने 31 दिसंबर 2019 के पूर्व याचिकाएं दाखिल की थीं।


उसके बाद शासन के उपसचिव आनंद कुमार सिंह ने 19 जुलाई को याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों के चयन के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में बेसिक शिक्षा परिषद ने 30 अक्तूबर को 2048 याचिकाकर्ताओं की सूची जारी की थी। साथ ही सचिव सुरेंद्र तिवारी ने उन अभ्यर्थियों से 12 नवंबर तक ऑनलाइन प्रत्यावेदन मांगे थे। जिन्होंने याचिकाएं की थीं, लेकिन उनका नाम सूची में सम्मिलित नहीं था।

बेसिक शिक्षा परिषद को कुल 1321 प्रत्यावेदन मिले थे जिनकी समीक्षा के बाद 545 अभ्यर्थियों का नाम जोड़ते हुए संशोधित सूची जारी कर दी गई है। अब राज्य स्तर का मेरिट जारी करते हुए जिलों में उपलब्ध रिक्ति के सापेक्ष अभ्यर्थियों को जिला आवंटन होगा और नियुक्ति पत्र देते हुए 30 दिसंबर तक कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा।
29334 गणित विज्ञान शिक्षक भर्ती में अवशेष पदों पर नियुक्ति की सूची में 545 अभ्यर्थियों का जुड़ा नाम, 30 दिसंबर तक कार्यभार ग्रहण कराये जाने की तैयारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:22 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.