प्रदेश सरकार ने 2014 में अवकाश घोषित करने संबंधी आदेश जारी किया : 30 सार्वजनिक व 17 निर्बन्धित अवकाश घोषित

  • साल से ज्यादा छुट्टियां मिलेंगी बल्कि नए वर्ष में लगातार 4 - 5 दिन का अवकाश भी
  • अगले वर्ष पांच सार्वजनिक अवकाश ही शनिवार व रविवार को पड़ रहे  
  • प्रदेश सरकार ने 2014 में अवकाश घोषित करने संबंधी आदेश कर दिया 
  • कुल 30 सार्वजनिक व 17 निर्बन्धित अवकाश घोषित किए गए 
  • नए वर्ष में लगातार चार-पांच दिन का अवकाश मिलने का संयोग भी बन रहा

2014 : बल्ले-बल्ले : अबकी नहीं मरेंगी छुट्टियां
छुट्टियों के मामले में नया साल 2014 सचिवालय व राज्यकर्मियों के लिए गुजरते साल से कुछ बेहतर रहेगा। उन्हें न केवल इस साल से ज्यादा छुट्टियां मिलेंगी बल्कि नए वर्ष में लगातार चार-पांच दिन का अवकाश भी मिलेगा। अगले वर्ष पांच सार्वजनिक अवकाश ही शनिवार व रविवार को पड़ रहे हैं जबकि इस साल नौ छुट्टियां, अवकाश वाले दिनों में पड़ी हैं। प्रदेश सरकार ने अगले वर्ष 2014 में त्योहार, राष्ट्रीय पर्व, महापुरुषों के जन्म दिन आदि पर सार्वजनिक व निर्बन्धित अवकाश घोषित करने संबंधी आदेश मंगलवार को कर दिया है। 

मुख्य सचिव जावेद उस्मानी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कुल 30 सार्वजनिक (निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट के तहत कुल 24) व 17 निर्बन्धित अवकाश घोषित किए गए हैं। सचिवालय, विभागाध्यक्ष व अन्य ऐसे कार्यालय जहां पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू हैं वहां के कर्मियों को नए वर्ष में 30 में से 25 छुट्टियां ही मिल सकेंगी, क्योंकि शेष पांच सार्वजनिक अवकाश शनिवार व रविवार को पड़ रहे हैं। 25 अक्टूबर शनिवार को जहां भैयादूज है वहीं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, 16 मार्च होलिका दहन, 13 अप्रैल महावीर जयंती व 10 अगस्त रक्षाबंधन रविवार को पड़ रहे हैं। विदित हो कि पांच दिवसीय कार्यालय में शनिवार व रविवार को अवकाश रहता है।

लगातार चार-पांच दिन का भी मिलेगा अवकाश
नए वर्ष में लगातार चार-पांच दिन का अवकाश मिलने का संयोग भी बन रहा है। दो अक्टूबर गांधी जयंती व महानवमी का अवकाश गुरुवार को पड़ रहा है। शुक्रवार तीन अक्टूबर को विजयदशमी का अवकाश रहेगा। चार-पांच अक्टूबर शनिवार-रविवार की बंदी के बाद सोमवार छह अक्टूबर को बकरीद का अवकाश रहने पर लगातार पांच दिन की छुट्टी का मजा लिया जा सकेगा। इसी तरह चार दिन की छुट्टी का मौका भी अगले साल आएगा। शुक्रवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के बाद 16-17 अगस्त को शनिवार-रविवार की छुट्टी रहेगी। 18 अगस्त को जन्माष्टमी का अवकाश रहने के कारण लगातार चार दिन की छुट्टी मिलेगी। ऐसे ही गुरुवार 23 अक्टूबर को दीपावली के अवकाश के बाद शुक्रवार को गोवर्धन पूजा और फिर शनिवार-रविवार का अवकाश मिल जाएगा।
खबर साभार : दैनिक जागरण


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
प्रदेश सरकार ने 2014 में अवकाश घोषित करने संबंधी आदेश जारी किया : 30 सार्वजनिक व 17 निर्बन्धित अवकाश घोषित Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 8:01 AM Rating: 5

12 comments:

Unknown said...

poori list post kare

Anonymous said...

कृपया पूरी लिस्ट हो तो उल्लिखित करें

Unknown said...

Poori list avkash 2014 ko post karo sir ji!

Anonymous said...

kuchh kam kar lo kuchh bachcho ko likha-paralo sir

Anonymous said...

kya aap mujhe bata sakte hai ki sarva siksha abhiyan ke tahat service provider ke adheen jo block me assistant accountant aur computer operator ko rakha gaya hai unka kya hoga. please take it seriously

Suresh Kumar Sharma said...

एक किसान जब फसल काटता है तो सबसे बढ़िया दाना छाँट कर बीज के रूप में अगली फसल के लिए संजो कर रख लेता है। भारत का शिक्षा तंत्र इस तरह की किसानी में बिलकुल फिस्सडी है। यहाँ हर वर्ष बाजार से सबसे घटिया बीज ( शिक्षक ) ढ़ूँढ कर लाया जाता है। हाथ की मजदूरी से भी सस्ती दर पर काम करने को राजी आदमी यहाँ के स्कूलों में देश का भविष्य निर्माण कर रहे हैं।

Anonymous said...

10000 prt recruitment ka kya hoga?........ kisi ko kuch pta hn to plzz btaye. cut off kb tk aaegi? aaegi bhi ya y bhi fas jaegi. plz btaye.....:(

Anonymous said...

Lagta h tum bina shikshak k pdhe ho.aur chahkr bhi teacher nhi bn paye jo aisa kh rhe ho.

Anonymous said...

Lagta h tum bina shikshak k pdhe ho.aur chahkr bhi teacher nhi bn paye jo aisa kh rhe ho.

Anonymous said...

Thanku sir but badia javab diye

Anonymous said...

G O KI COPY PASTE KIJIYE SIR

Brijesh Shrivastava said...
This comment has been removed by the author.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.