नए कलेवर में दिखेंगी बेसिक शिक्षा परिषद की किताबें

  • दूसरे राज्यों में किताबों की जांच करने के लिए भेजी गईं दो टीमें 
लखनऊ। निजी स्कूलों की तर्ज पर अब बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक बच्चों को दी जाने वाली निशुल्क पाठ्य पुस्तकें भी नए कलेवर में नजर आएंगी। इन किताबों की क्वालिटी सुधारने के लिए कवर और कागज को पहले की अपेक्षा ज्यादा अच्छा किया जाएगा। इसके लिये दूसरे राज्यों में किताबों की जांच करने के लिए दो टीमें भेजी गईं हैं | 

  • मेरठ और गोरखपुर के अफसर टीम में शामिल
दूसरे राज्यों में किताबों की क्वालिटी की जांच करने के लिए राज्य परियोजना निदेशालय के निर्देश पर दो टीमें हरियाणा और बिहार भेजी गई हैं। इनमें मेरठ मंडल के मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), उप शिक्षा निदेशक (डीडीआर) व बेसिक शिक्षा अधिकारी की टीम बनाकर हरियाणा भेजा गया है। जबकि गोरखपुर मंडल के मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), उप शिक्षा निदेशक और बेसिक शिक्षा अधिकारी की टीम को बिहार भेजा गया है। ये टीमें अपनी रिपोर्ट सर्व शिक्षा अभियान को सौंपेंगे। जिसके बाद उस पर बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।  
.
खबर साभार :डेली न्यूज एक्टिविस्ट

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
नए कलेवर में दिखेंगी बेसिक शिक्षा परिषद की किताबें Reviewed by Brijesh Shrivastava on 8:54 AM Rating: 5

4 comments:

Anonymous said...

छात्रों को खाकी रंग यूनिफार्म मेँ देखकर लगता है कि .............आपके प्रश्न????.........अब किताबों की क्वालिटी देखिये???...

Anonymous said...

घोड़ी पारी अहीर के पाले
ले दौड़ा वई ऊँचे खाले।

Anonymous said...

transfer ki koi jankari hai... plz bateyein.....

Anonymous said...

agali vars transfer hoga ki nahi. mughe lagata hai ki ab transfer nahi hoga.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.