शिक्षामित्रों के मामले में सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई आज, आला अधिकारी से लेकर सभी पक्षों के वकीलों ने दिल्ली में जमाया डेरा, सरकार ने भी कसी कमर

शिक्षामित्रों के मामले में सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई आज, आला अधिकारी से लेकर सभी पक्षों के वकीलों ने दिल्ली में जमाया डेरा, सरकार ने भी कसी कमर। 


लखनऊ। शिक्षामित्रों के समायोजन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को होने वाली सुनवाई के लिए अफसर दिल्ली में डेरा डालने पहुंच गए हैं। वहीं शिक्षा मित्रों के सभी गुटों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी सारी कोशिशें सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रोकने के लिए झोंक दी हैं। जस्टिस दीपक मिश्र और जस्टिस नरीमन की बेंच में होने वाली सुनवाई के लिए सलमान खुर्शीद, मनु सिंघवी जैसे जानेमाने वकील आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने खड़े किए हैं वहीं दुष्यंत दवे और वेणुगोपाल को राज्य सरकार ने पैरवी के लिए भेजा है। राज्य सरकार की तरफ से बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव अजय सिंह, निदेशक डीबी शर्मा और बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा मौजूद रहेंगे। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से जितेन्द्र शाही, उप्र प्राथमिक शिक्षा संघ के गाजी इमाम आला व उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के अनिल यादव भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। 

शिक्षामित्रों के मामले में सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई आज, आला अधिकारी से लेकर सभी पक्षों के वकीलों ने दिल्ली में जमाया डेरा, सरकार ने भी कसी कमर Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:54 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.