बीटीसी - 2014 के फाइनल सेमेस्टर का रिजल्ट 30 नवम्बर तक घोषित होने की उम्मीद, धरना प्रदर्शन से नहीं पड़ेगा फर्क, तय समय पर घोषित होगा रिजल्ट सचिव - सचिव नियामक प्राधिकारी का बयान 

इलाहाबाद।सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डा.श्रीमती एस सिंह ने बताया कि बीटीसी-2014 के फाइनल सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अंतिम चरण में चल रहा है। जो शीघ्र पूरा हो जायेगा। रिजल्ट के 30 नवंबर तक घोषित होने की संभावना है। बताया कि इस सत्र में करीब 45 हजार छात्र-छात्राएं है। उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। 



सचिव ने बताया कि टीईटी की परीक्षा एवं उसका मूल्यांकन करके आंसर शीट जारी करने एवं आपत्तियों के निस्तारण व डीएलएडकी प्रवेश प्रक्रिया के दौरान बीटीसी - 2014 के फाइनल सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरूहुआ है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों एवं स्टाफ की कमी से कार्यप्रभावित होता है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने कहा कि धरना प्रदर्शन से कुछहोने वाला नहंी है।रिजल्ट अपने तय समय से घोषित होगा।


बीटीसी - 2014 के फाइनल सेमेस्टर का रिजल्ट 30 नवम्बर तक घोषित होने की उम्मीद, धरना प्रदर्शन से नहीं पड़ेगा फर्क, तय समय पर घोषित होगा रिजल्ट सचिव - सचिव नियामक प्राधिकारी का बयान  Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:43 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.