UPTET : अभ्यर्थी पासपोर्ट, पैन और डीएल न होने से आवेदन में थे असमर्थ, मिला नया विकल्प, टीईटी में अब वोटर आईडी भी मान्य

राज्य मुख्यालय। अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 के ऑनलाइन आवेदन में अब वोटर आईडी भी मान्य होगा। अभी तक सिर्फ पासपोर्ट, पैन कार्ड और डीएल ही पहचान पत्र के तौर पर मान्य थे। कई अभ्यर्थी पासपोर्ट, पैन और डीएल न होने से आवेदन में असमर्थ महसूस कर थे। खासकर महिला अभ्यर्थियों को, ज्यादातर के पास इनमें से कोई भी पहचान पत्र नही है। अभ्यर्थियों की समस्या देखते हुए वोटर आईडी को मान्य किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

UPTET : अभ्यर्थी पासपोर्ट, पैन और डीएल न होने से आवेदन में थे असमर्थ, मिला नया विकल्प, टीईटी में अब वोटर आईडी भी मान्य Reviewed by ★★ on 7:33 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.