टीईटी का रिजल्ट इसी महीने 25 से 27 जुलाई के बीच जारी करने की तैयारी
लखनऊ
(ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का रिजल्ट 25 से
27 जुलाई के बीच जारी करने की तैयारी है। इस बार खास बात यह होगी कि उत्तर
पुस्तिकाओं का दोहरा यानी दो एजेंसियों से मूल्यांकन कराया जाएगा, ताकि
किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना न रहे। रिजल्ट आने के तुरंत बाद इसके
प्रमाण पत्रों का वितरण शुरू कर दिया जाएगा।
सूबे
में 27 और 28 जून को 872 केंद्रों पर टीईटी का आयोजन हुआ था। इसमें
7,65,634 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने आंसर शीट
जारी कर दी है। इस पर आपत्तियां मांगी गई हैं। इनका निस्तारण किया जाएगा।
इस बार टीईटी में काफी कठिन सवाल पूछे गए थे, इसलिए अधिकतर परीक्षार्थियों
के कई सवाल छूट गए हैं।
परीक्षा नियामक
प्राधिकारी शासनादेश के मुताबिक टीईटी का रिजल्ट जारी करेगा। शासनादेश में
परीक्षा के 30 दिन के अंदर रिजल्ट जारी करने की व्यवस्था दी गई है। इसके
आधार पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करा दिया गया है। टीईटी का
रिजल्ट आने के बाद इसमें पास होने वाले मोअल्लिम-ए-उर्दू वालों के शिक्षक
बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। इसके अलावा जूनियर हाईस्कूलों में सीधी भर्ती
के लिए भी टीईटी पास बीएड डिग्रीधारी पात्र हो जाएंगे।
टीईटी का रिजल्ट इसी महीने 25 से 27 जुलाई के बीच जारी करने की तैयारी
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
5:35 AM
Rating:
5 comments:
Transfer list kab aige hamne suna hai 20august 2013ko aa rahi hai
interdistrict transfer list 8 july ko aa rahi hai aur district transfer list 31 july tak aane ki sambhavna hai.
aided junior k liye sasnades 8 june ko jari hone k baad bhi unnao jaise jilo me bharti suru nahi hui bsa sahab lagta hai setting me lage hain
Koi hamari baat cm tak jarur pahucha de hum to cm ko mail ker k bhi thak chuke h.up shikshamitro aur anudeshko ka nahi h hame hamari 72825 vacancy clear chahiye.chaleye mulam g and other members of family sab k sab satta ka sukh bhogne m lage h kisi ko koi ferk nahi padta ki aap logo ki nitiyo ki wajah se kitne log barozgar ho jayenge.aap log kya jano unemloyment kya hoti h aapki gov h to paise ki koi kami h nahi chaliye agar kahi god hota h to i wish aapko iska punishment aisa mile ki yaad rakho
*breaking *
antrjanpdiya trnsfr august k bd hoge,
Post a Comment