टीईटी मामले की सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 25 मार्च को
नई
दिल्ली(ब्यूरो)। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों
में 72,825 सहायक अध्यापकों के चयन और नियुक्ति के मसले की सुनवाई को उत्तर
प्रदेश सरकार की ओर से जवाब न पेश किए जाने पर टाल दिया। सर्वोच्च अदालत
ने राज्य सरकार को 25 मार्च तक इस मसले पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया
है।
याद रहे कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने
शिक्षकों के चयन टीईटी की मेरिट के आधार पर किए जाने का आदेश दिया था और
बसपा सरकार में 30 नवंबर, 2011 को जारी हुए भर्ती विज्ञापन को सही ठहराया।
साथ ही मौजूदा सरकार के 31 अगस्त, 2012 के शासनादेश को रद्द कर दिया है।
जस्टिस
बीएस चौहान की अध्यक्षता वाली पीठ ने राज्य सरकार से कहा कि वह इस मसले पर
होने वाली अगली सुनवाई (25 मार्च) तक टीईटी की अनिवार्यता व मेरिट के मसले
पर दायर याचिकाओं पर हलफनामा दाखिल करे। पिछली सुनवाई में प्रदेश सरकार ने
हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी। मगर पीठ ने कहा था कि इस
मसले पर टीईटी की अनिवार्यता को लेकर पहले से एक मसला पीठ के समक्ष लंबित
है। ऐसे में अदालत उस मसले के निपटारे तक रोक नहीं लगा सकती है। अब राज्य
सरकार को दोनों ही मसलों पर अभ्यर्थियों की ओर से दायर याचिका पर अगली
सुनवाई तक जवाब देना है।
अखिलेश सरकार को
हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया इस साल 31 मार्च तक
पूरी करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार ने शीर्षस्थ अदालत से अपनी
याचिका में कहा है कि अगस्त, 2012 के शासनादेश को रद्द करने और पूर्व
मुख्यमंत्री मायावती के शासनकाल में जारी किए गए नवंबर, 2011 को जारी भर्ती
विज्ञापन को सही ठहराए जाने के हाईकोर्ट का आदेश उचित नहीं है। सपा सरकार
की ओर से 2012 में जारी किए गए शासनादेश में टीईटी को मात्र अर्हता माना
गया था और चयन का आधार शैक्षणिक गुणांक कर दिया गया था।
खबर साभार : अमर उजाला
टीईटी मामले की सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 25 मार्च को
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:34 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment