बीटीसी प्रशिक्षणार्थियों से लिये जाने वाले प्रस्तावित शुल्क का मदवार विवरण
- बीटीसी प्रशिक्षण के लिए तीन तरह की फीस
लखनऊ। प्रदेश में बीटीसी प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थियों की तीन
तरह की फीस है, इनमें एक शुल्क डायट व दो शुल्क निजी बीटीसी कालेजों के लिए
हैं। डायट में दाखिला पाने वाले बेहतर मेरिट के अभ्यर्थियों को जहां
सालाना 4600 रुपये बतौर शुल्क अदा करने होंगे, वहीं एक ही निजी बीटीसी
कालेज में दो तरह की फीस है। बीटीसी कालेजों की 50 सीटों में पहली 25 सीटें
22000 रुपये की फीस में मिलेगी, जबकि दूसरी 25 सीटों पर प्रवेश के लिए
44000 रुपये शुल्क भरना होगा। सूत्रों का कहना है कि डायट की सीटें फुल
होने के बाद फिर उक्त जिले की सभी सीटों को भरने के लिए पहले आधी सीटों पर
आवंटन मेरिट से होगा, इसके बाद नीचे के क्रम में मेरिट जाने पर उन प्राइवेट
कालेजों की सीटें भरी जा सकेंगी, ताकि उच्च मेरिट के छात्रों का किसी भी
तरीके से अहित न हो सके। (खबर साभार -:- राष्ट्रीय सहारा)
बीटीसी प्रशिक्षणार्थियों से लिये जाने वाले प्रस्तावित शुल्क का मदवार विवरण
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:19 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment