अब परिषदीय विद्यालयों में शुरू होगी इनोवेशन क्लास
- क्षेत्रीय शैक्षिक नवाचार केंद्र को सचिव बेसिक शिक्षा ने सराहा
- पायलेट प्रोजेक्ट के तहत कुछ परिषदीय विद्यालयों में लागू करने के निर्देश
लखनऊ। अब परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी आसानी ने विज्ञान के छोटे-छोटे आविष्कार आसानी से समझ सकेंगे। यही नहीं, इंग्लिश में बी और डी बनाने से लेकर गणित के पहाड़े आदि को भी आसानी से सीख सकेंगे। इसके अलावा यदि आप कई दिनों के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो आपके पौधे नहीं सूखेंगे। इसमें नारे के माध्यम से सभी पौधों में आपने आप पानी पहुंच जाएगा। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक महेंद्र सिंह राणा ने अपने कार्यालय में क्षेत्रीय शैक्षिक नवाचार केंद्र में ऐसे ही अनोखे प्रयोग किए हैं। गुरुवार को बेसिक शिक्षा सचिव नीतीश्वर कुमार ने शिक्षा भवन में जाकर इस केंद्र को देखा और तारीफ की।
दोपहर 12 बजे सचिव नीतीश्वर कुमार एडी बेसिक कार्यालय में बने इस नवाचार केंद्र को देखने पहुंचे। उनके साथ राज्य परियोजना निदेशक हरेंद्र वीर सिंह, एससीईआरटी के निदेशक सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह व साक्षरता निदेशक अवध नरेश शर्मा भी मौजूद थे। सचिव नीतीश्वर कुमार ने रेखाओं के जरिए अक्षर व अंकों का निर्माण, घड़ी के माध्यम से आओ खेल-खेल में सीखें अंक जोड़, घटाना, घन घनाभ, सरल विधि से पहाड़े सीखने की कई विधियां देखी। एडी बेसिक ने बताया कि यदि किसी बच्चे को राष्ट्रीय पर्व की तिथियां या ऐतिहासिक स्थल नहीं पता तो केवल इलेक्ट्रानिक बोर्ड के जरिए एक टच से पता कर सकेगा। इसके अलावा एक चार्ट में दर्ज गिनती के सहारे अपनी उम्र का पता लगाना, दो चक्रों के सहारे विलोम शब्द बताना, घड़ी की सूई के माध्यम से पहाड़े सीखना, रेखाओं की मदद से अंक व अक्षर ज्ञान, बोर्ड में कील व रबर बैंड लगाकर परिमेय व निरमेय समझाने का आसान तरीका यहां सीख सकेंगे। एडी बेसिक की इनोवेशन क्लास को सचिव ने खूब सराहा और इसे पायलेट प्रोजेक्ट के तहत कुछ परिषदीय विद्यालयों में लागू करने के निर्देश दिए।
दोपहर 12 बजे सचिव नीतीश्वर कुमार एडी बेसिक कार्यालय में बने इस नवाचार केंद्र को देखने पहुंचे। उनके साथ राज्य परियोजना निदेशक हरेंद्र वीर सिंह, एससीईआरटी के निदेशक सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह व साक्षरता निदेशक अवध नरेश शर्मा भी मौजूद थे। सचिव नीतीश्वर कुमार ने रेखाओं के जरिए अक्षर व अंकों का निर्माण, घड़ी के माध्यम से आओ खेल-खेल में सीखें अंक जोड़, घटाना, घन घनाभ, सरल विधि से पहाड़े सीखने की कई विधियां देखी। एडी बेसिक ने बताया कि यदि किसी बच्चे को राष्ट्रीय पर्व की तिथियां या ऐतिहासिक स्थल नहीं पता तो केवल इलेक्ट्रानिक बोर्ड के जरिए एक टच से पता कर सकेगा। इसके अलावा एक चार्ट में दर्ज गिनती के सहारे अपनी उम्र का पता लगाना, दो चक्रों के सहारे विलोम शब्द बताना, घड़ी की सूई के माध्यम से पहाड़े सीखना, रेखाओं की मदद से अंक व अक्षर ज्ञान, बोर्ड में कील व रबर बैंड लगाकर परिमेय व निरमेय समझाने का आसान तरीका यहां सीख सकेंगे। एडी बेसिक की इनोवेशन क्लास को सचिव ने खूब सराहा और इसे पायलेट प्रोजेक्ट के तहत कुछ परिषदीय विद्यालयों में लागू करने के निर्देश दिए।
खबर साभार : डेली न्यूज एक्टिविस्ट
अब परिषदीय विद्यालयों में शुरू होगी इनोवेशन क्लास
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
9:00 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment