पढ़ाई का माहौल बनाने के लिए नया फंडा : स्कूलों से लेकर छात्रों व शिक्षकों की ग्रेडिंग होगी
सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों के मोहभंग को देखते हुए उन्हें आकर्षित
करने के लिए अब नए फंडे का इस्तेमाल किया जाएगा। परिषदीय स्कूलों से लेकर
छात्रों व शिक्षकों की ग्रेडिंग कराई जाएगी। बेहतर ग्रेडिंग वालों को
सम्मानित करने के साथ में उन्हें मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा। ब्लॉक से
लेकर जिला स्तर और मंडल से राज्य स्तर पर ग्रेडिंग की व्यवस्था होगी। इसके
लिए विशेषज्ञों की एक टीम लगाई जाएगी। सर्व शिक्षा अभियान के तहत इन
विशेषज्ञों का चयन किया जाएगा। इनमें रिटायर शिक्षक भी हो सकेंगे। सर्व
शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय
को प्रस्ताव भेजा है। इस पर 27 मार्च को प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड (पीएबी)
की बैठक में मुहर लगने की संभावना है।
सर्व
शिक्षा अभियान के तहत धड़ल्ले से स्कूल खोले गए हैं। वहीं, कक्षा 6 से 8 तक
की लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय
खोले गए हैं। इनमें बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों के साथ शिक्षा मित्र
भी रखे गए हैं। इसके बाद भी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का माहौल नहीं बन पा
रहा है। अभिभावक अपने बच्चों को निजी स्कूलों में भेजना बेहतर समझते हैं।
सरकारी स्कूलों में नाम लिखाने के बाद भी हर साल लाखों बच्चे बीच में पढ़ाई
छोड़ देते हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार चाहती है कि इन स्कूलों में
बेहतर पढ़ाई का माहौल बने। बच्चों के साथ शिक्षकों और स्कूलों की ग्रेडिंग
कराई जाए। पहले चरण में ब्लॉक स्तर पर होने वाली इस ग्रेडिंग का परीक्षण
राज्य स्तर पर रखे जाने वाले विशेषज्ञ करेंगे।
खबर साभार : अमर उजाला
पढ़ाई का माहौल बनाने के लिए नया फंडा : स्कूलों से लेकर छात्रों व शिक्षकों की ग्रेडिंग होगी
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:40 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment