झूलेलाल जयंती(चेटीचन्द) का अवकाश अब 31 मार्च के बजाय 1 अप्रैल को
राज्य मुख्यालय | झूलेलाल जयंती अवकाश अब 31 मार्च के बजाय पहली अप्रैल को
होगा। यह फैसला प्रदेश सरकार ने सिंधी समुदाय की मांग पर किया है। सिंधु
चेतना विचार मंच के संयोजक श्याम सुंदर राजपाल शर्मा ने बताया कि इस साल
झूलेलाल जयंती का सार्वजनिक अवकाश 31 मार्च को घोषित किया गया था, जबकि
जयंती पहली अप्रैल को है। सिंधी समुदाय ने सीएम अखिलेश यादव से अनुरोध किया
था जिसे मान लिया गया है। सिंधी समुदाय ने इस फैसले पर प्रशन्नता जाहिर की
है। (साभार -:- हिन्दुस्तान)
झूलेलाल जयंती(चेटीचन्द) का अवकाश अब 31 मार्च के बजाय 1 अप्रैल को
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
10:45 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment