बीटीसी स्नातक शिक्षामित्र का परिणाम घोषित
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने मंगलवार को अप्रशिक्षित एवं स्नातक शिक्षामित्रों का पत्राचार बीटीसी द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा 2013 द्वितीय चरण प्रथम सेमेस्टर एवं द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से कई परिणाम घोषित किए गए हैं।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने अप्रशिक्षित एवं स्नातक शिक्षामित्रों का पत्राचार बीटीसी द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा 2013 द्वितीय चरण प्रथम सेमेस्टर के 2058 अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया है। परीक्षा में 1761 अभ्यर्थी पास, 31 फेल, 266 अभ्यर्थियों का परिणाम अपूर्ण पाया गया।
अप्रशिक्षित एवं स्नातक शिक्षामित्रों का पत्राचार बीटीसी द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा 2013 द्वितीय चरण द्वितीय सेमेस्टर (आंशिक) के 89 अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित किया गया है। इसमें 78 पास, छह फेल, चार के रिजल्ट अपूर्ण पाए गए।
अप्रशिक्षित एवं स्नातक शिक्षामित्रों का पत्राचार बीटीसी द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा 2013 द्वितीय चरण द्वितीय सेमेस्टर के 91377 अभ्यर्थियों में से 91340 परीक्षा में शािमल हुए। इसमें 87149 पास, 343 फेल रहे। अप्रशिक्षित एवं स्नातक शिक्षामित्रों का पत्राचार बीटीसी द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा 2013 प्रथम चरण प्रथम सेमेस्टर के संस्थागत के 81 अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित किया है। जूनियर हाईस्कूल स्तर की उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता के चार का परीक्षाफल, हाईस्कूल स्तर की उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा के दो, उर्दू बीटीसी के विशेष प्रशिक्षण के चार एवं आंशिक अभ्यर्थियों के आठ अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित कर दिया गया है।
खबर साभार : अमर उजाला
बीटीसी स्नातक शिक्षामित्र का परिणाम घोषित
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:02 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment