अप्रैल के पहले हफ्ते में घोषित होगा टीईटी का रिजल्ट
|
इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2013-14 का रिजल्ट अब
27 मार्च के बजाय अप्रैल के पहले हफ्ते में घोषित होने जा रहा है। आंसरशीट
में दुबारा हुए संशोधन में समय अधिक लगने से रिजल्ट तैयार होने में एक
हफ्ते का समय अधिक लग रहा है। टीईटी की परीक्षा में साढ़े आठ लाख अभ्यर्थी
शामिल हुए थे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने
बताया कि टीईटी का रिजल्ट अप्रैल के पहले हफ्ते में घोषित होगा। इसकी
तैयारियां चल रही है। अभ्यर्थियों को किसी भी जानकारी के लिए सचिव परीक्षा
नियामक कार्यालय पर आने की जरूरत नहीं है बल्कि वह जहां से फार्म डाला है
वहां के डायट से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि टीईटी का रिजल्ट घोषित होने के 15 दिन पर संबंधित जिले के डायट से अभ्यर्थी अपने सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। सचिव ने बताया कि अगर किसी अभ्यर्थी के सार्टिफिकेट में नाम, पिता का नाम या अन्य कोई त्रुटि हो तो वह डायट के जरिये सचिव परीक्षा नियामक को अपने प्रार्थना पत्र मूल सार्टिफिकेट के साथ भेजें न कि सीधे स्वयं कार्यालय आएं। सचिव श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने बताया कि टीईटी का सर्टिफिकेट पांच वर्ष के लिए मान्य होता है इसलिए सर्टिफिकेट की गुणवत्ता में और सुधार हो। |
खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा
अप्रैल के पहले हफ्ते में घोषित होगा टीईटी का रिजल्ट
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:36 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment