Answer Key of UPTET 2013-14 : यूपीटेट की उत्तरमाला जारी
- टीईटी की ‘आंसर की’ जारी कर सकेंगे उत्तर का मिलान
- साक्ष्यों के साथ स्वीकार होगी अभ्यर्थियों की आपत्तियां
इलाहाबाद (ब्यूरो)। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 22 और 23 फरवरी को आयोजित टीईटी की आंसर की जारी कर दी है। परीक्षार्थी मंगलवार से अपने उत्तरों का मिलान कर सकेंगे। आपत्तियां लेने के लिए भी नया प्रारूप तैयार किया गया है।
शासनादेश के मुताबिक आंसर की 27 फरवरी को ही जारी हो जानी चाहिए थी। जबकि तकनीकी परेशानी के कारण निर्धारित तिथि पर ऐसा नहीं किया जा सका। आपत्तियां लेने के लिए भी नया प्रारूप तैयार किया गया है। ये प्रारूप भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। निर्धारित प्रारूप में परीक्षा का नाम, स्तर, बुकलेट सिरीज, सवाल की क्रम संख्या, विकल्प और आंसर की पर जारी विकल्प समेत कई जानकारियां देनी होगी। सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया आंसर की www.upbasiceduboard.up.in पर अपलोड कर दी गई है। मिलान के बाद परीक्षार्थी आपत्ति secretarypnp.up@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं।
Answer Key of UPTET 2013-14 : यूपीटेट की उत्तरमाला जारी
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:55 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment