बीटीसी में वेटिंग वालों को पेड सीटों पर मिलेगा मौका
- पेड सीटों पर प्रवेश 25 तक
- डायट व निजी कॉलेजों की फ्री सीटें फुल
- दाखिला लेने वालों को दो वर्षीय प्रशिक्षण 28 से
लखनऊ।
बीटीसी में दाखिले के लिए वेटिंग लिस्ट वालों को निजी कॉलेजों की पेड
सीटों पर मौका दिया जाएगा। इसके लिए 28 मार्च के बाद कभी भी रिक्त सीटों पर
दाखिले के लिए मेरिट जारी की जाएगी। वहीं, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण
संस्थान (डायट) और निजी कॉलेजों की फ्री सीटें फुल हो चुकी हैं। पेड सीटों
पर प्रवेश प्रक्रिया 25 मार्च तक चलेगी और इसके बाद 28 मार्च से बीटीसी दो
वर्षीय प्रशिक्षण प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं
प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बेसिक
शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक रखने की योग्यता
स्नातक व बीटीसी है। प्रदेश में सरकारी यानी डायट में 10,450 और निजी
कॉलेजों में 29,207 सीटें हैं। इसमें से 14,6007 फ्री और 14,600 पेड सीटें
हैं। फ्री सीट की 22,000 और पेड सीट की फीस 44,000 रुपये है। एससीईआरटी ने
39,657 सीटों पर दाखिला देने के लिए मेरिट सूची जारी की थी। इसमें से
37,400 छात्र-छात्राओं ने 10-10 जिलों के विकल्प भरे। एससीईआरटी ने इसके
आधार पर प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू की थी।
बीटीसी
दाखिले में पहले चरण में डायट की 10,450 सीटों पर प्रवेश दिया गया। डायट
में टॉप मेरिट वालों को दाखिला दिया जाता है। इसके बाद की मेरिट वालों को
निजी कॉलेज की फ्री सीटों पर दाखिला दिया गया है। डायट और फ्री सीटों पर
प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मौजूदा समय निजी कॉलेजों की पेड
सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन इसकी स्थिति काफी अच्छी
नहीं है। इसलिए एससीईआरटी पेड की खाली सीटों पर दाखिला देने के लिए कम
मेरिट वालों को मौका दिया जाएगा। इसके लिए काउंसलिंग 28 मार्च से शुरू
कराने संबंधी कार्यक्रम जारी किए जाने पर विचार किया जा रहा है।
खबर साभार : अमर उजाला
बीटीसी में वेटिंग वालों को पेड सीटों पर मिलेगा मौका
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:37 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment