शिक्षा मित्रों का मानदेय होगा 5000 रुपये : बेसिक शिक्षा पर खर्च होंगे कई करोड़
- शिक्षा मित्रों का मानदेय होगा 5000 रुपये
- सर्व शिक्षा अभियान का प्रस्ताव मंजूर, बेसिक शिक्षा पर खर्च होंगे 13477.82 करोड़
लखनऊ।
प्रदेश में बेसिक शिक्षा पर 13477.82 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें
मानसिक मंद, जापानी इंसेफलाइटिस (जेई) बुखार वाले 5256 बच्चों को घर पर
शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है। केंद्र ने भले ही पिछले वित्तीय वर्ष
कोई भी नया स्कूल मंजूर न किया हो फिर भी इस साल 1546 प्राथमिक, 198 उच्च
प्राथमिक स्कूल खोलने का प्रस्ताव है। परिषदीय स्कूलों में 6445 अतिरिक्त
क्लास रूम, 71,728 स्कूलों में चारदीवारी बनाने, 3257 में पेयजल की सुविधा
तथा 2047 छात्रों व 1271 बालिकाओं के लिए शौचालय बनाने का प्रावधान किया
गया है। वहीं,
शिक्षामित्रों का मानदेय 3500 से बढ़ाकर 5000 रुपये करने का प्रावधान किया गया है।
विशिष्ट
आवश्यकता वाले बच्चों के लिए 1079 शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। मुख्य
सचिव जावेद उस्मानी ने शनिवार को सर्व शिक्षा अभियान कार्यकारिणी समिति की
बैठक में वर्ष 2014-15 के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार इसे
मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेजेगी। वहां 27 मार्च को होने वाले
प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड (पीएबी) की बैठक में रखा जाएगा।
सर्व
शिक्षा अभियान के प्रस्ताव में इस बार जेई प्रभावित 1094 व दृष्टिहीन 7558
बच्चों को सुरक्षा भत्ता उपलब्ध कराने के साथ 8115 दृष्टिबाधित बच्चों के
लिए ब्रेल लिपि में किताब देने का प्रस्ताव है। स्कूली बच्चों के लिए 809
मेडिकल असेसमेंट कैंप, 285 मेजरमेंट व उपकरण वितरण कैंप लगाए जाएंगे। ठंड
को ध्यान में रखते हुए बच्चों को दो सेट मुफ्त यूनिफार्म के साथ स्वेटर
देने का भी प्रस्ताव है। बेसिक शिक्षा विभाग की शिकायतें दर्ज कराने और
उसके निस्तारण के लिए प्रदेश, मंडल व जिलास्तर पर शिकायत निवारण प्रणाली
(वेब बेस्ड हेल्प लाइन) विकसित किया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही
सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय से प्रस्ताव मांगा गया है।
खबर साभार : अमर उजाला
शिक्षा मित्रों का मानदेय होगा 5000 रुपये : बेसिक शिक्षा पर खर्च होंगे कई करोड़
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
9:17 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment