विदेश जाने के लिये पासपोर्ट बनवाने हेतु सरकारी सेवकों को अनुमति प्रदान करने के संबंध मे फॉर्म
शिक्षक साथियों को पासपोर्ट बनवाने में अपने निवास और पहचान प्रपत्र के अतिरिक्त विभाग से किस डॉक्यूमेंट की ज़रूरत होगी यह पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पर निर्भर करता!
इसमें तीन मामले हो सकते:-
👉 पोस्ट पुलिस वेरिफिकेशन यानी पासपोर्ट जारी होने के बाद पुलिस वेरिफिकेशन करवाना:- इसमें विभाग से annexure G के अनुसार NOC लेनी होती।
👉 प्री पुलिस वेरिफिकेशन यानी पासपोर्ट जारी होने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन करवाना:- इसमें विभाग को annexure H के अनुसार Prior Intimation letter देना होता।
👉 नो पुलिस वेरिफिकेशन यानी पासपोर्ट जारी होने में पुलिस वेरिफिकेशन न करवाना:- इसमें विभाग से annexure A के अनुसार Identity certificate लेना होता।
विदेश जाने के लिये पासपोर्ट बनवाने हेतु सरकारी सेवकों को अनुमति प्रदान करने के संबंध मे फॉर्म
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
9:30 AM
Rating: