भाषा शिक्षकों के टीईटी पर सरकार से मांगा जवाब
- जनहित याचिका में टीईटी की प्रक्रिया को हाईकोर्ट में दी गई है चुनौती
- अदालत ने सरकार को 31 मार्च को पक्ष पेश करने के दिए हैं निर्देश
लखनऊ । हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने सूबे के स्कूलों में भाषा शिक्षकों की
तैनाती के लिए इस साल कराए जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को
चुनौती देने वाली एक पीआईएल पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। अदालत ने
सरकार के वकील को निर्देश प्राप्त कर 31 मार्च को पक्ष पेश करने के निर्देश
दिए हैं।
न्यायमूर्ति इम्तियाज मुर्तजा व
न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय की खंडपीठ ने गुरुवार को यह आदेश
सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर की पीआईएल पर दिया। याची का आरोप है कि वर्ष
2014 में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में भाषा शिक्षकों की तैनाती
को चल रही टीईटी कराने की प्रक्रिया में एनसीटीई के दिशा-निर्देशों का पालन
नहीं किया जा रहा। याची ने यह टीईटी वर्ष 2011 के एनसीटीई के
दिशा-निर्देशों के मुताबिक कराए जाने के निर्देश दिए जाने का भी आग्रह किया
है। (साभार-:-अमर उजाला)
भाषा शिक्षकों के टीईटी पर सरकार से मांगा जवाब
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:19 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment