शिक्षा विभाग को जल्द मिलेगा डीबी शर्मा के रूप मे स्थायी निदेशक
शिक्षा विभाग में शिक्षा निदेशक व अपर निदेशक के एक-एक तथा डीआईओएस के 122 पदों के लिए सोमवार को डीपीसी हुई। डीबी शर्मा का शिक्षा निदेशक बनना तय माना जा रहा है। अपर निदेशक से निदेशक के लिए डीबी शर्मा सहित आठ अपर निदेशकों का पैनल भेजा गया था। इसमें वरिष्ठता व अन्य मानक के आधार पर शर्मा का शिक्षा निदेशक बनना तय माना जा रहा है।
संयुक्त निदेशक से अपर निदेशक के लिए डीपीसी में चार नामों का पैनल भेजा गया था। इनमें विनय कुमार पांडेय, आशा तोमर, मुमताज जहां और उत्तम गुलाटी का नाम शामिल है। जानकार बताते हैं कि शर्मा की पदोन्नति जहां तय मानी जा रही है वहीं विनय कुमार पांडेय व आशा तोमर में से किसी का चयन हो सकता है। बीएसए से डीआईओएस के लिए 122 पदों के लिए डीपीसी हुई लेकिन पदोन्नति की संस्तुति 76 की ही की गई। इस बीच डीआईओएस की पदोन्नति से जुड़ा मामला सुप्रीमकोर्ट पहुंच गया है। वरिष्ठता सूची पर विवाद का डीआईओएस पदोन्नति पर असर पड़ सकता है।
खबर साभार : अमर उजाला
लखनऊ (डीएनएन)। अपर निदेशक के एक और समूह ख से क के लिए सोमवार को विभागीय प्रोन्नति कमेटी(डीपीसी) की बैठक हुई। जिसमें कार्यवाहक बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा को स्थायी निदेशक पद पर प्रोन्नति किए जाने और 75 समूह ख के अधिकारियों को समूह क में प्रोन्नति किए जाने पर मंजूरी दे दी गई। अब इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। वहां से अंतिम मुहर लगने के बाद आदेश जारी कर दिया जाएगा।
दरअसल, बेसिक शिक्षा निदेशक बासुदेव यादव के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद अपर शिक्षा निदेशक के पद पर तैनात डीबी शर्मा को बेसिक शिक्षा निदेशक का भी प्रभार सौंप दिया गया था। जबकि माध्यमिक निदेशक का कार्यभार इन दिनों शैल यादव संभाल रही हैं। इसलिए अपर निदेशक के एक पद और बीएसए से डीआईओएस पद के लिए सोमवार को डीपीसी की बैठक हुई। अपर निदेशक डीबी शर्मा के निदेशक बनने के बाद खाली होने वाले इस पद पर विनय कुमार पांडेय, आशा तोमर, मुमताज जहां और उत्तम गुलाटी में से एक अपर निदेशक बनेगा। हालंकि विनय कुमार वरिष्ठता में तीनों से ऊपर हैं।
खबर साभार : डेली न्यूज एक्टिविस्ट
शिक्षा विभाग को जल्द मिलेगा डीबी शर्मा के रूप मे स्थायी निदेशक
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
5:48 AM
Rating:
1 comment:
SIR ANTARJANPADIYA TRANSFER HOGA KI NAHI..
Post a Comment