खंड शिक्षाधिकारियों ने मांगा जरूरी स्टाफ और शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार
- कार्यशाला के समापन पर रखीं मांगें
लखनऊ(ब्यूरो)।
खंड शिक्षा अधिकारियों ने कहा है कि परिषदीय स्कूलों में अच्छी शिक्षा के
लिए जरूरी है कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। कार्यालय के साथ ही
जरूरत के मुताबिक स्टाफ की व्यवस्था होनी चाहिए।
खंड
शिक्षा अधिकारियों की दो दिवसीय कार्यशाला के समापन पर शनिवार को पहुंचे
सर्व शिक्षा अभियान के अपर परियोजना निदेशक विवेक वार्ष्णेय ने कहा कि उनकी
समस्याओं पर जल्द ही उच्च स्तर पर वार्ता की जाएगी।
यह
कार्यशाला इंदिरा नगर स्थित रानी लक्ष्मी बाई स्कूल में आयोजित की गई।
दूसरे दिन संघ के पदाधिकारियों ने खंड शिक्षा अधिकारियों के लिए कार्यालय,
वाहन, तीन लिपिक, एक कंप्यूटर आपरेटर, एक लेखाकार व एक चपरासी की व्यवस्था
करने और वेतन विसंगतियां जल्द दूर करने की मांग की। इसके अलावा शिक्षकों के
खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार उन्हें दिया जाए ताकि परिषदीय स्कूलों की
शिक्षा व्यवस्था सुधार सकें।
खबर साभार : अमर उजाला
खंड शिक्षाधिकारियों ने मांगा जरूरी स्टाफ और शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:23 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment