अब भाषा शिक्षक के दावेदार करेंगे आंदोलन
इलाहाबाद : बीटीसी 2011 के प्रशिक्षुओं का अभी आंदोलन खत्म नहीं हुआ है और
भाषा शिक्षक बनने के दावेदारों ने भी ताल ठोंक दी है। उनका कहना है कि
सरकार भाषा शिक्षक भर्ती करने में सौतेला व्यवहार कर रही है इसलिए तीन
दिसंबर से शिक्षा निदेशालय पर आंदोलन किया जाएगा। प्रशिक्षु अमित यादव ने
बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत जूनियर विद्यालयों में
विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन एवं भाषा विषय के कम से कम तीन शिक्षकों को
नियुक्त करने की व्यवस्था है। एक ओर सरकार 29334 विज्ञान/गणित शिक्षकों की
भर्ती कर रही है और दूसरी ओर सामाजिक अध्ययन एवं भाषा विषय से टीईटी
उत्तीर्ण अभ्यर्थी बेरोजगारी का शिकार हैं। उन्होंने कहा कि सरकार तीन बार
टीईटी की परीक्षा करा चुकी है, जिसमें सामाजिक अध्ययन एवं भाषा शिक्षक के
हजारों अभ्यर्थी पास हुए हैं। प्रशिक्षु वीपी सिंह, आकांक्षा श्रीवास्तव,
रमेश कुमार, शालू यादव, प्रतिमा सिंह, राघवेंद्र यादव, अमन यादव, प्रवीण
कुमार आदि ने कहा है कि सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार बंद करें। दिसंबर
माह में विज्ञापन निकाला जाए अन्यथा हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया जाएगा।
अब भाषा शिक्षक के दावेदार करेंगे आंदोलन
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:33 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment