प्रशिक्षु चयन भर्ती 2011 के संबंध में 6 - 7 जनवरी को SCERT द्वारा सभी बेसिक शिक्षाधिकारियों की अहम बैठक
72825 शिक्षकों की भर्ती : नियुक्ति पत्र जारी करने को लेकर छह, सात को बैठक
लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72825
शिक्षकों की भर्ती में मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र
जारी करने के सिलसिले में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद
(एससीईआरटी) के निदेशक ने छह और सात जनवरी को सभी जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारियों और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यों
की बैठक बुलाई है।
प्रदेश के आधे जिलों की बैठक छह और बाकी आधे की सात जनवरी को होगी। बैठक में अधिकारियों को बताया जाएगा कि सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के मद्देनजर अभ्यर्थियों को किस आधार पर नियुक्ति पत्र जारी किये जाने हैं। सुप्रीम कोर्ट ने चयनित अभ्यर्थियों को छह हफ्ते में नियुक्ति पत्र जारी करने का अंतरिम आदेश दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि टीईटी 2011 में 70 प्रतिशत अंक पाने वाले सामान्य वर्ग और 65 फीसद अंक पाने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएं। तीसरी काउंसिलिंग में कुछ जिलों में सामान्य वर्ग की मेरिट 70 प्रतिशत से कम और कई जिलों में आरक्षित वर्ग की 65 फीसद से कम गई है। ऐसे में डायट प्राचार्य और बीएसए यह जानना चाहते हैं कि किन्हें बाहर किया जाना है और किन्हें नियुक्ति पत्र जारी किए जाने हैं।
कोर्ट के आदेश के क्रम में नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए कई डायट प्राचार्यों और बीएसए ने एससीईआरटी से तरह-तरह की अन्य जिज्ञासाएं व्यक्त की हैं। बैठक में उनकी इन जिज्ञासाओं को शांत किया जाएगा। उधर शिक्षक भर्ती के लिए चौथी काउंसिलिंग कराने के सिलसिले में एससीईआरटी के अधिकारी शनिवार को भी नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी) के दफ्तर में वहां के अफसरों के साथ जिलेवार कट ऑफ मेरिट तैयार कराने के लिए माथापच्ची करते रहे। अभी आगे क्या कार्रवाई होगी यह देखना बाकी है।
प्रशिक्षु चयन भर्ती 2011 के संबंध में 6 - 7 जनवरी को SCERT द्वारा सभी बेसिक शिक्षाधिकारियों की अहम बैठक
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:58 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment