बीएड में 50% तो भी कर सकेंगे एमएड : एनसीटीई ने एमएड में एडमिशन की अर्हता बदली
लखनऊ। अब, बीएड में 50 फीसदी अंक पाने वालों को भी एमएड में दाखिला लेने का
मौका मिल सकेगा। अभी तक 55 फीसदी अंक पाने वालों को ही इसमें दाखिले का
मौका दिया जाता था। इसी तरह, एससी, एसटी छात्रों को भी न्यूनतम अर्हता के
अंक प्रतिशत में पांच फीसदी की छूट मिलेगी। नेशनल काउंसिल फर टीचर एजूकेशन
(एनसीटीई) ने एमएड में एडमिशन की अर्हता बदल दी है। एनसीटीई की नई
नियमावली शैक्षिक सत्र 2015-16 से लागू होगी। साथ ही बीटीसी और बीएलएड करने
वालों को भी एमएड की पढ़ाई का विकल्प दे दिया है।
बीएड में 50% तो भी कर सकेंगे एमएड : एनसीटीई ने एमएड में एडमिशन की अर्हता बदली
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
10:10 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment