अगले शैक्षिक सत्र से बीएड की पढ़ाई महंगी होगी : दो वर्षीय पाठ्यक्रम में पहले साल की फीस 51250 रुपये और दूसरे वर्ष की 30000 रुपये होगी

अगले शैक्षिक सत्र से बीएड की पढ़ाई महंगी हो जाएगी। सत्र 2015-16 से बीएड का दो वर्षीय पाठ्यक्रम संचालित होगा, जिसकी फीस 81250 रुपये होगी। बीएड के दो वर्षीय पाठ्यक्रम में पहले साल की फीस 51250 रुपये और दूसरे वर्ष की 30000 रुपये होगी। फीस की यह दर सत्र 2015-16 से अगले तीन वर्ष के लिए लागू रहेगी। 1अभी बीएड के एकवर्षीय कोर्स की फीस 51250 रुपये है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने 16 दिसंबर 2014 को अधिसूचना जारी कर सत्र 2015-16 से बीएड पाठ्यक्रम को दो साल का कर दिया है। लिहाजा उच्च शिक्षा विभाग ने भी अगले सत्र से प्रदेश में दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम संचालित करने का फैसला किया है।

बीएड के दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए फीस तय करने के लिए उप्र निजी व्यावसायिक शैक्षणिक संस्था (प्रवेश का विनियमन और फीस का नियतन) (समिति का गठन) नियमावली, 2008 में दी गई व्यवस्था के अनुसार शासन स्तर पर प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा कल्पना अवस्थी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की गई थी। समिति ने इस तथ्य पर गौर किया कि सत्र 2014-15 में बीएड में प्रवेश के लिए प्रदेश में कुल 139880 सीटें थीं। लेकिन काउंसिलिंग के बाद इनमें से सिर्फ 51250 ही भर पाईं। बीएड की 51901 सीटें खाली रह गई थीं। 


समिति ने माना कि यह छात्रों में बीएड के प्रति कम होते रुझान का संकेत है। इसे देखते हुए समिति ने बीएड के दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए एक वर्षीय कोर्स की दोगुनी फीस लागू करना उचित नहीं समझा। यह मानते हुए कि दो वर्षीय पाठ्यक्रम होने की वजह से छात्र बीएड करने से परहेज करेंगे और यदि फीस भी ज्यादा बढ़ी तो वे इस कोर्स में दाखिला लेने से कतराएंगे। ऐसे में समिति ने तय किया है कि बीएड के दो वर्षीय पाठ्यक्रम के पहले साल की फीस को पहले की तरह 51250 रुपये ही रहने दिया जाए। इसमें से प्रवेश शुल्क आदि ऐसी मदों को घटाते हुए जो कि सिर्फ एक बार जमा किये जाते हैं, दूसरे साल 30000 रुपये फीस ली जाए।

खबर साभार :  दैनिक जागरण

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
अगले शैक्षिक सत्र से बीएड की पढ़ाई महंगी होगी : दो वर्षीय पाठ्यक्रम में पहले साल की फीस 51250 रुपये और दूसरे वर्ष की 30000 रुपये होगी Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:00 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.