बिना बिजली आंगनबाड़ी केंद्रों में कैसे लगें कंप्यूटर : 41 जिलों में लगने हैं कम्प्यूटर व एलसीडी प्रोेजेक्टर
- बिना बिजली आंगनबाड़ी केंद्रों में कैसे लगें कंप्यूटर
- कई जिलों के परियोजना कार्यालयों में नहीं है विद्युत कनेक्शन
- 41 जिलों में लगने हैं कम्प्यूटर व एलसीडी प्रोेजेक्टर
आंगनबाड़ी केंद्रों के परियोजना कार्यालयों की कम्प्यूटरीकरण
योजना खटाई में पड़ गई है। इसका मुख्य कारण यहां बिजली कनेक्शन न होना है।
सूबे के 41 जिलों के परियोजना कार्यालयों में कम्प्यूटर व एलसीडी
प्रोजेक्टर लगाए जाने हैं। अब सरकार इन जिलों में यह पता कर रही है कि
कहां-कहां बिजली के कनेक्शन हैं।
सिस्टम
स्ट्रेंथनिंग एंड न्यूट्रिशियन इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट (स्निप) योजना के
तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के परियोजना कार्यालयों में कम्प्यूटर, प्रिंटर,
यूपीएस व एलसीडी प्रोजेक्टर लगाए जाने हैं। केंद्र सरकार की इस योजना में
शर्त यही है कि जिस परियोजना कार्यालय में विद्युत कनेक्शन नहीं होगा वहां
ये उपकरण नहीं दिए जाएंगे। जबकि इनके जरिये आंगनबाड़ी केंद्रों को और मजबूत
किया जाना है।
स्निप योजना का मुख्य
उद्देश्य करके सीखो (लर्निंग बाई डूइंग) है। इसलिए परियोजना कार्यालयों में
कम्प्यूटर प्रिंटर, एलसीडी प्रोजेक्टर लगाए जा रहे हैं। आंगनबाड़ी में आने
वाले छह वर्ष तक के बच्चों के साथ ही महिलाओं को भी प्रशिक्षित किया जाना
है। लेकिन इस योजना में बिजली बाधक बन रही है। इसके बिना कम्प्यूटर,
प्रिंटर व एलसीडी प्रोजेक्टर नहीं लग पा रहे हैं।
सभी संबंधित जिलों के कार्यक्रम अधिकारियों व प्रभारियों से उनके यहां के बिजली कनेक्शन के बारे में सूचना मांगी गई है। जहां कनेक्शन हैं वहीं पर ये उपकरण लगाए जाएंगे। बगैर बिजली के सारे उपकरण बेकार हैं। ~ आनन्द कुमार सिंह, निदेशक, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार
खबर साभार : अमर उजाला
बिना बिजली आंगनबाड़ी केंद्रों में कैसे लगें कंप्यूटर : 41 जिलों में लगने हैं कम्प्यूटर व एलसीडी प्रोेजेक्टर
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
5:00 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment