पद बढ़ाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर डटे रहे बीटीसी प्रशिक्षु : कस्तूरबा पार्ट टाइम शिक्षकों को मिला आश्वासन, जूनियर स्कूलों में शारीरिक शिक्षक नियुक्त करने की हुई मांग

पार्ट टाइम शिक्षकों को मिला आश्वासन
लखनऊ। मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर डटे कस्तूरबा गांधी पार्ट टाइम शिक्षकों ने सिंचाई मंत्री शिवपाल यादव व विशेष सचिव विवेक वार्ष्णेय से आश्वासन के बाद अनशन समाप्त कर दिया है। संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष देश दीपक दूबे के ने बताया कि विशेष सचिव ने मांगों पर ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि आश्वासन के मुताबिक कार्रवाई नहीं हुई तो फिर आंदोलन होगा।
भूख हड़ताल पर डटे रहे बीटीसी प्रशिक्षु
लखनऊ। बीटीसी प्रशिक्षित अभ्यर्थी सहायक अध्यापक भर्ती में 15 हजार पद बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को भी डटे रहे। उनका कहना है कि प्राथमिक विद्यालयों में पदों के सापेक्ष भर्ती नहीं निकाली गई। एसोसिएशन के मो. अरशद का कहना है कि सरकार 15 हजार और पदों की विज्ञप्ति जारी कर बीटीसी प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की नियुक्ति सुनिश्चित करे।



उच्च प्राथमिक स्कूलों में नियुक्त हों शारीरिक शिक्षक
लखनऊ। बीपीएड डिग्री धारकों ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। लक्ष्मण मेला मैदान पर मंगलवार से प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में प्रदेश भर से आए बीपीएड डिग्रीधारकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की शुरुआत की। प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने बताया कि 1999 से 2008 तक प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्तियां हुईं लेकिन 2011 से टीईटी में बीपीएड को शामिल नहीं किया गया। ऐसे में प्रदेश सरकार से बीपीएड डिग्री धारकों की मांग है कि तत्काल प्रभाव से शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति शुरू की जाए।

खबर साभार : अमर उजाला

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
पद बढ़ाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर डटे रहे बीटीसी प्रशिक्षु : कस्तूरबा पार्ट टाइम शिक्षकों को मिला आश्वासन, जूनियर स्कूलों में शारीरिक शिक्षक नियुक्त करने की हुई मांग Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:25 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.