विज्ञान व गणित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र पर फैसले के लिये बैठक आज : टीईटी में 82 अंक पाने वालों से लेंगे आवेदन

सचिव ने इलाहाबाद में बुलाई अधिकारियों की बैठक

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में 29,334 विज्ञान व गणित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने पर निर्णय के लिए मंगलवार को इलाहाबाद में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। इसमें हाईकोर्ट के आदेश का परीक्षण किया जाएगा। यदि हाईकोर्ट से अब कोई रोक नहीं है तो पात्रों को नियुक्ति पत्र देने पर निर्णय किया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बताया कि हाईकोर्ट का आदेश देखने के बाद ही कोई निर्णय किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग ने उच्च प्राथमिक स्कूलों में पहली बार विज्ञान-गणित शिक्षक पद पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन लिए थे। इसके लिए जूनियर वर्ग में टीईटी पास बीएड डिग्रीधारियों को पात्र माना गया। शिक्षक भर्ती के लिए शैक्षिक मेरिट को आधार मानते हुए सात चरणों में काउंसलिंग कराई गई। उच्च प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक के सभी पद पूर्व में पदोन्नति से भरते जाते रहे हैं, इसलिए शिक्षकों ने इसका विरोध करते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार ने इस शर्त के साथ काउंसलिंग कराने की अनुमति दी थी कि नियुक्ति पत्र तभी बांटे जाएंगे जब अंतिम निर्णय आ जाएगा। विभागीय जानकारों के मुताबिक हाईकोर्ट में अब विज्ञान-गणित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के संबंध में कोई रोक नहीं है, मगर विभाग के पास अभी तक आदेश की कॉपी नहीं पहुंची है। सचिव बेसिक शिक्षा कहते हैं कि इलाहाबाद में मंगलवार को बैठक होगी और इसमें हाईकोर्ट के आदेश के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा। हाईकोर्ट से यदि रोक हटा ली गई है तो पात्रों को नियुक्ति पत्र देने पर निर्णय किया जाएगा।
  • टीईटी में 82 अंक पाने वालों से लेंगे आवेदन
सचिव बेसिक शिक्षा ने साफ किया है कि यदि हाईकोर्ट से रोक समाप्त हो गई है तो टीईटी में 82 अंक पर पास माने जाने वालों को विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती में आवेदन का मौका देने पर विचार किया जा सकता है। इसके बाद इनकी काउंसलिंग कराते हुए नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। गौरतलब है कि टीईटी में पहले 83 अंक पर पास माना गया था, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश पर 82 अंक वालों को पास करने संबंधी शासनादेश जारी कर दिया गया। विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती के लिए जब आवेदन लिया गया था, तब ये पात्र नहीं थे। इसलिए भर्ती में इन्हें भी मौका देने पर विचार किया जा सकता है।

खबर साभार : अमर उजाला



गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती: 82 अंक पाए आरक्षित श्रेणी वालों को मौका
शासन स्तर पर बनी सहमति, पहले 83 अंक की अनिवार्यता के कारण नहीं कर सके थे आवेदन

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान शिक्षकों की भर्ती पर लगी अदालती रोक के हटने पर अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में 82 अंक पाने वाले आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को इस भर्ती में आवेदन का मौका मिलेगा। न्यूनतम 83 अंक पाने वाले आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को टीईटी में उत्तीर्ण मानने की पूर्व में लागू व्यवस्था के कारण 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन से वंचित रह गए थे। 

मंगलवार को सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता इलाहाबाद में विभाग के अधिकारियों के साथ जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान शिक्षकों की भर्ती को लेकर बैठक करेंगे। बैठक में यह समीक्षा की जाएगी कि क्या भर्ती पर लगी अदालती रोक हटा ली गई है। सचिव बेसिक शिक्षा ने बताया कि यदि भर्ती पर हाई कोर्ट की ओर से लगायी गई रोक हटा ली गई होगी तो गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती में टीईटी में 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को भी मौका दिया जाएगा। वजह यह है कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने टीईटी में उत्तीर्ण होने के लिए आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के 55 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता तय की थी। 55 प्रतिशत के हिसाब से 82.5 अंक होते हैं। सरकार ने आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए टीईटी में उत्तीर्ण होने के लिए 83 अंक पाने की अनिवार्यता रखी थी। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों ने इसे 82 अंक करने की मांग को लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने इस पर एनसीटीई की संस्तुति मांगने का आदेश दिया था। एनसीटीई ने 10 जनवरी 2014 को आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को टीईटी में 82 अंक पाने पर उत्तीर्ण करने की सिफारिश की। इस पर सरकार ने फरवरी 2014 में आयोजित टीईटी में 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित करने का आदेश जारी कर दिया। बाद में कोर्ट के आदेश से सरकार को जून 2013 में आयोजित टीईटी में 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित करना पड़ा था।
खबर साभार : दैनिक जागरण

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
विज्ञान व गणित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र पर फैसले के लिये बैठक आज : टीईटी में 82 अंक पाने वालों से लेंगे आवेदन Reviewed by Brijesh Shrivastava on 6:31 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.