नए तौर-तरीके सीखेंगे नव नियुक्त शिक्षक : मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू
इलाहाबाद : राज्य में नियुक्ति किए जा रहे शिक्षकों के प्रशिक्षण
में पाठ्यक्रम में परिवर्तन के आधार पर नए-तौर तरीके शामिल किए जाएंगे।
इसके लिए मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षित किए जाने का कार्य सोमवार को
प्रारंभ कर दिया गया। मास्टर ट्रेनर जिलों में जाकर नव नियुक्त शिक्षकों को
प्रशिक्षण देंगे।
राज्य शिक्षा संस्थान सभागार में नवनियुक्त 72825 शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए शुरू हुई तीन दिवसीय कार्यशाला में सभी जिलों के डायट प्रवक्ता और जिला समन्वयक जुटे। इसका उद्घाटन करते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका एक पढ़ी लिखी जनशक्ति को शिक्षित करने की है। उन्हें ऊर्जावान और कर्त्तव्यनिष्ठ शिक्षक बनाने की जिम्मेदारी निभानी है। राज्य शिक्षा संस्थान के प्राचार्य दिव्य कांत शुक्ल ने कहा कि शिक्षक का उद्देश्य न केवल शिक्षित करना है बल्कि सीखना भी है। शिक्षक की कसौटी यह भी है कि विद्यार्थी ने कितना सीखा और उसका कितना बहुमुखी विकास हुआ। सीखने की प्रक्रिया और शिक्षक की भूमिका में व्यापक परिवर्तन आए हैं।
राज्य शिक्षा संस्थान सभागार में नवनियुक्त 72825 शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए शुरू हुई तीन दिवसीय कार्यशाला में सभी जिलों के डायट प्रवक्ता और जिला समन्वयक जुटे। इसका उद्घाटन करते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका एक पढ़ी लिखी जनशक्ति को शिक्षित करने की है। उन्हें ऊर्जावान और कर्त्तव्यनिष्ठ शिक्षक बनाने की जिम्मेदारी निभानी है। राज्य शिक्षा संस्थान के प्राचार्य दिव्य कांत शुक्ल ने कहा कि शिक्षक का उद्देश्य न केवल शिक्षित करना है बल्कि सीखना भी है। शिक्षक की कसौटी यह भी है कि विद्यार्थी ने कितना सीखा और उसका कितना बहुमुखी विकास हुआ। सीखने की प्रक्रिया और शिक्षक की भूमिका में व्यापक परिवर्तन आए हैं।
राज्य शिक्षा संस्थान में मास्टर्स ट्रेनर्स के प्रशिक्षण केलिए पहले चरण में 25 जिलों के डायट प्रवक्ता और जिला समन्वयकों को शामिल किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम की समन्वयक नीलम मिश्र ने प्रशिक्षण मॉड्यूल के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए इसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने भी मास्टर ट्रेनर्स से अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य ज्ञान, कौशल में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।
नए तौर-तरीके सीखेंगे नव नियुक्त शिक्षक : मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:44 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment