20 सितम्बर तक आएगा प्रशिक्षुओं का रिजल्ट, बचे हुए लगभग 15 हजार प्रशिक्षुओं की परीक्षा इसके बाद
इलाहाबाद। 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों की
परीक्षा का परिणाम 20 सितम्बर तक संभावित है। 43 हजार से अधिक
परीक्षार्थियों की कॉपियां जंच चुकी हैं। डायटों से आंतरिक मूल्यांकन के
अंक मांगे गए हैं। 46 जिलों ने अंक भेज दिए हैं जबकि 29 जिलों से नंबर
मिलने बाकी हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया कि 20 तक रिजल्ट
निकालने की कोशिश है। इसके बाद बचे हुए लगभग 15 हजार प्रशिक्षुओं की
परीक्षा कराई जाएगी।
20 सितम्बर तक आएगा प्रशिक्षुओं का रिजल्ट, बचे हुए लगभग 15 हजार प्रशिक्षुओं की परीक्षा इसके बाद
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:59 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment