ब्लॉक संसाधन केंद्रो पर नियुक्त  सह समन्वयक जांचेंगे हर महीने 25 स्कूल,  सीधे बेसिक शिक्षा अधिकारी को होगी देनी निरीक्षण रिपोर्ट

लखनऊ । बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अब शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित कराई जाएगी। इसके लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) पर नियुक्त सह समन्वयकों को अब हर महीने 25 परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण करना अनिवार्य होगा। साथ ही निरीक्षण रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को देनी होगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

📌  बीआरसी सहसमन्वयकों को प्रतिमाह 25 विद्यालयों के निरीक्षण करने के सम्बन्ध में पुनः पत्र जारी, बीएसए अपने स्तर से अलग से जारी करेंगे आदेश

बीते 16 दिसंबर को बेसिक शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति एवं पठन-पाठन की व्यवस्था को सुधारने का मुद्दा उठा था। जिस पर बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने निर्देश दिए कि बीआरसी के सह समन्वयकों को प्रति माह कम से कम 25 विद्यालयों का निरीक्षण करना अनिवार्य किया जाए।

इसके अलावा दो महीने में प्रत्येक जनपद में शत-प्रतिशत विद्यालयों का निरीक्षण भी सुनिश्चित किया जाए। साथ ही बीएसए अपने जिलाधिकारी से समन्वय कर अन्य विभागों के अधिकारियों की टीम गठित कराएं। साथ ही निरीक्षण के लिए वाहनों की भी व्यवस्था कराएं। सचिव के निर्देश पर अब बेसिक शिक्षा निदेशक ने भी निर्देश जारी कर दिए हैं।

ब्लॉक संसाधन केंद्रो पर नियुक्त  सह समन्वयक जांचेंगे हर महीने 25 स्कूल,  सीधे बेसिक शिक्षा अधिकारी को होगी देनी निरीक्षण रिपोर्ट Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 2:50 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.