12091 चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी, 10 फरवरी से होगी सभी जिलों में काउंसिलिंग, सूची जारी होते ही विवादों में, कटऑफ से अधिक अंक पाने के बावजूद सूची से बाहर है कई अभ्यर्थी

📌 72825 प्रशिक्षु भर्ती में परिषद को प्राप्त प्रत्यावेदनों के आधार पर पूर्व चयनितों से अधिक कटऑफ वाले अभ्यर्थियों की सूची डाउनलोड करें

इलाहाबाद : प्रदेश में 72825 शिक्षकों की भर्ती के तहत रविवार को 12091 चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई। अभ्यर्थी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। काउंसिलिंग 10 फरवरी से प्रदेश के सभी जिलों में होगी। रविवार को जारी सूची में वह अभ्यर्थी शामिल हैं जिन्होंने कटऑफ से अधिक अंक होने के बावजूद अपना चयन न होने का दावा किया था। बेसिक शिक्षा परिषद ने उनकी नहीं सुनी थी तो वह कोर्ट पहुंच गए थे। अंतत: सुप्रीम कोर्ट से उन्हें न्याय हासिल हुआ था। कोर्ट के निर्देश पर बेसिक शिक्षा परिषद ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की और युवाओं से प्रत्यावेदन मांगे। 75 हजार से अधिक प्रत्यावेदनों में से 12091 की सूची जारी की गई है। इससे पहले सभी प्रकरणों को संबंधित जिलों में भेजकर उनकी जांच कराई गई।



बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा के अनुसार सूची में सम्मिलित अभ्यर्थी आवेदन करने वाले जिले में रिक्ति की उपलब्धता के आधार पर काउंसिलिंग में प्रतिभाग कर सकते हैं। ऐसे जिले जहां रिक्तियां हैं वहां आठ फरवरी को रिक्तियों एवं कटऑफ का प्रकाशन समाचारपत्रों में कराया जाएगा और 10 फरवरी से संबंधित जिले में काउंसिलिंग होगी।



इलाहाबाद : 12091 चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी होते ही विवादों में घिर गई है। दर्जनों अभ्यर्थी कटऑफ से अधिक अंक पाने के बावजूद सूची से बाहर हैं। ऐसे अभ्यर्थियों का आरोप है कि बेसिक शिक्षा परिषद ने मनमाने ढंग से सूची बनाई है। सोमवार को अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों से मिलेंगे और अपनी आपत्ति से अवगत कराएंगे।


अभ्यर्थियों के अनुसार सामान्य अभ्यर्थियों का न्यूतम कटऑफ 105 अंक और ओबीसी का 91 है। लेकिन कई अभ्यर्थियों का इससे अधिक अंक पाने के बाद भी चयन नहीं हुआ। ऐसे अभ्यर्थियों में कृष्णकुमार (113 अंक), पंकज कुमार सिंह (110 अंक), राहुल सिंह (114 अंक) आदि हैं। इसी तरह देवराज सिंह, उपेंद्र सिंह, विभूति सिंह, राहुल सिंह, इंद्रभान सिंह, विकास यादव, संजय सिंह, कौशलेंद्र नारायण पांडेय दीपक कुमार मिश्र, दीपक कुमार मिश्र, आनंद प्रकाश गुप्त के कटऑफ नंबर भी अधिक हैं। वैसे बेसिक शिक्षा परिषद ने यह स्पष्ट किया है कि ऐसे अभ्यर्थी काउंसिलिंग में प्रतिभाग करने के अर्ह नहीं होंगे, जो पहले की काउंसिलिंग में उपस्थिति हुए हों, किंतु अभ्यर्थन निरस्त हो गया हो।

12091 चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी, 10 फरवरी से होगी सभी जिलों में काउंसिलिंग, सूची जारी होते ही विवादों में, कटऑफ से अधिक अंक पाने के बावजूद सूची से बाहर है कई अभ्यर्थी Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:50 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.