उ0प्र0 शिक्षक पात्रता (यूपीटेट) 2015 परीक्षा का परिणाम आज होगा घोषित, शाम तक होगी औपचारिक घोषणा लेकिन अभ्यर्थी कल ही देख सकेंगे परिणाम
उ0प्र0 शिक्षक पात्रता (यूपीटेट) 2015 परीक्षा का परिणाम आज होगा घोषित, शाम तक होगी औपचारिक घोषणा लेकिन अभ्यर्थी कल ही देख सकेंगे परिणाम
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2015 का परिणाम सोमवार को जारी होने की उम्मीद है। एनआइसी की वेबसाइट पर परिणाम अपलोड होने की प्रक्रिया सुबह शुरू होगी, जिसके शाम तक पूरा होने के आसार हैं।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की मानें तो परीक्षार्थी इसे मंगलवार से देख सकेंगे। हालांकि परिणामजारी करने का औपचारिक एलान सोमवार शाम को ही होगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव की ओर से टीईटी 2015 की परीक्षा बीते दो फरवरी को आयोजित हुई। इसमें करीब नौ लाख 42 हजार अभ्यर्थियों ने साढ़े ग्यारह सौ से अधिक केंद्रों पर परीक्षा दी थी।
तय समय में परीक्षा की आंसर शीट जारी हुई और फिर आपत्तियां ली गईं। इसके बाद परिणाम के लिए ओएमआर शीट का मूल्यांकन शुरू हुआ। यह कार्य तय समय से पहले ही पूरा कर लिया गया। जिन अभ्यर्थियों ने ओएमआर शीट में पूरा विवरण नहीं भरा, उनका मूल्यांकन नहीं हो सका है। ऐसे अभ्यर्थियों की तादाद भी अधिक बताई जा रही है। शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा परिणाम 27 मार्च को जारी करना था और इसकी तैयारी भी पूरी थी, लेकिन एनआइसी में परिणाम अपलोड करने के शेड्यूल को लेकर विलंब हुआ। अब यह प्रक्रिया सोमवार सुबह से शुरू होगी।
माना जा रहा है कि शाम तक यह अपलोड हो जाएगा और इसी के साथ परिणाम जारी करने का एलान होगा। रजिस्ट्रार नवल किशोर ने बताया कि परिणाम शाम छह बजे के बाद जारी होने के पूरे आसार हैं। विभाग ने इसकी सारी तैयारियां कर ली हैं, अब यह वेबसाइट पर अपलोड होते ही जारी होगा
No comments:
Post a Comment